- मॉयल लिमिटेड ने विभिन्न पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है, आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
- इन पदों पर 15 सितंबर तक डिप्लोमा धारक व स्नातकों की भर्ती की जाएगी।
- अधिकतम 30, 35, 40 व 45 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
MOIL Recruitment 2021: MOIL Limited ने कुल दो विज्ञप्ति जारी की हैं। एक विज्ञप्ति के तहत ग्रेजुएट ट्रेनी और मैनेजर के कुल 11 पदों को भरा जाएगा, जबकि दूसरी विज्ञप्ति के तहत कई विभिन्न 46 पदों को भरा जाएगा। दोनों विज्ञप्ति के तहत ऑनलाइन अप्लाई किए जाएंगे और अंतिम तारीख भी एक है, ऐसे ही हम आपको दोनों की जानकारी यहां दे रहे हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2021 है।
विज्ञप्ति 1 के तहत
MOIL Recruitment 2021 Post Detail - पदों का विवरण
- ग्रेजुएट ट्रेनी मैकेनिकल (4 पद): संबंधित ट्रेड में बीई/बीटेक
- ग्रेजुएट ट्रेनी इलेक्ट्रिकल (4 पद): इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स /इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन/ पावर या समकक्ष में बीई/बीटेक
- मैनेजर (सर्वे) (3 पद): मैनेजर के लिए निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए-
- मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक
- माइनिंग /माइन सर्वेइंग या सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
- Surveyor’s Certificate व दो साल का अनुभव या कुछ अन्य योग्यताएं भी निर्धारित है, जिसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स के अनुसार पीडीएफ देख सकते हैं।
आयु सीमा: ग्रेजुएट ट्रेनी के लिए अधिकतम 30 वर्ष जबकि मैनेजर के लिए अधिकतम 35 वर्ष
आवेदन शुल्क: अनारक्षित /ओबीसी (क्रीमीलेयर व नॉन क्रीमीलेयर) के लिए 100 रुपये जबकि अन्य के लिए आवेदन निशुल्क है।
MOIL Recruitment 2021 Post Detail - विज्ञप्ति 2 के तहत
पदों का विवरण
- माइन फोरमैन (4 पद): एसएससी पास और माइन फोरमैन सर्टिफिकेट
आयु सीमा: अधिकतम 40 वर्ष
- ग्रेड माइन फोरमैन (9 पद): माइनिंग /माइन सर्वेइंग में डिप्लोमा व दो साल का अनुभव
आयु सीमा: अधिकतम 45 वर्ष
- माइन मेट ग्रेड 1 (13 पद): एसएससी पास और माइन मेट सर्टिफिकेट
आयु सीमा: अधिकतम 40 वर्ष
- ब्लास्टर ग्रेड 2 (12 पद): एसएससी पास और ब्लास्टर सर्टिफिकेट
आयु सीमा: अधिकतम 35 वर्ष
- इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर/ट्रेनी इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर (8 पद): इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर सर्टिफिकेट व तीन साल का अनुभव
आयु सीमा: अधिकतम 40 वर्ष
आवेदन शुल्क: अनारक्षित /ओबीसी (क्रीमीलेयर व नॉन क्रीमीलेयर) के लिए 50 रुपये जबकि अन्य के लिए आवेदन निशुल्क है।
- आवेदन का तरीका: ऑनलाइन
- आवेदन की अंतिम तिथि: 15 सितंबर 2021
- वेबसाइट: moil.nic.in
MOIL Recruitment 2021 Notification - नोटिफिकेशन ऐसे देखें
- सबसे पहले moil.nic.in पर विजिट करें।
- यहां होमपेज पर आपको 'वर्तमान घटनाएं/Current Events' नाम के बॉक्स में विज्ञप्तियां दिख जाएंगी।
- यदि आप इस बॉक्स में विज्ञप्ति नहीं देख पा रहे हैं तो बॉक्स के नीचे 'सभी को देखें/ View All' पर क्लिक करें।
- अब नया पेज खुल जाएगा, जहां से आप Read More पर इसके बाद View URL पर इसके बाद View पर क्लिक करके नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
MOIL Recruitment 2021 Selection Procedure - चयन प्रक्रिया
ऊपर बताए गए तीनों पद के लिए कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर आवेदकों का चयन किया जाएगा।