- भारतीय रेलवे की ओर से जारी किया गया है बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन।
- 10 मई 2022 तक पूर्वी रेलवे पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन की लास्ट डेट।
- कुल मिलाकर 2972 खाली पदों पर निकाली गई है भर्ती।
Railway Govt. Job Sarkari Bharti 2022: भारतीय रेलवे की ओर से निकाली गई भर्तियों में ईस्टर्न रेलवे ने कई ट्रेड अप्रेंटिस पद पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन बीते दिनों जारी कर दिया है। इसमें सभी योग्य उम्मीदवार 11 अप्रैल 2022 से अपना ऑनलाइन आवेदन करना शुरू कर सकते हैं। रेलवे के इन पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन की लास्ट डेट यानी अंतिम तिथि 10 मई 2022 निर्धारित है।
Railway Sarkari Recruitment: 2900 से ज्यादा वैकेंसी
भारतीय रेलवे की ओर से ईस्टर्न रेलवे के तहत चल रही भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से मशीनिस्ट, कारपेंटर, फिटर, वेल्डर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन और वायरमैन समेत कुल मिलाकर 2972 खाली पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए उम्मीदवार उचित रास्ता अपनाते हुए आवेदन कर सकते हैं।
Railway Bharti 2022: रेलवे की जरूरी भर्ती योग्यता
रेलवे की ओर से नीचे बताए पदों के लिए निकाली गई भर्ती को लेकर उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा 10वीं पास हो। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग की ओर से जारी नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है। उम्मीदवार की आयु 15 साल से 24 साल के बीच होना जरूरी है।
Railway Job Vacancy 2022: रेलवे भर्ती आवेदन फीस
भारतीय रेलवे की ओर से अप्रेंटिस पद पर भर्ती को लेकर उम्मीदवार चयन मेरिट आधार पर होगा। इसके लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcer.com की मदद से 11 अप्रैल से 10 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन करें। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवार 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करें।