- डाक विभाग में निकली बंपर वैकेंसी
- 18 से 40 साल तक के लोगों के लिए मौका
- 634 पदों पर निकली है भर्तियां
नई दिल्ली: 18 साल से लेकर 40 साल तक के उन लोगों के लिए यह बेहतरीन मौका है जिन्हें सरकारी नौकरी में रूचि है। भारतीय डाक विभाग ने 634 पदों पर दसवीं पास लोगों के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं। सबसे खास बात यह है कि दसवीं पास लोगों को यह नौकरी सीधी मिलेगी, मतलब इसके लिए कोई भी परीक्षा नहीं देनी होगी। आवेदन के लिए कुछ ही वक्त और बचा है इसलिए जल्दी से जल्दी सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवा आवेदन करें।
किस पद के लिए वैकेंसी?
ग्रामीण डाक सेवा (GDS) पदों के लिए यह वैकेंसी निकाली गई है। इसमें पदों की कुल संख्या 634 है।
कौन है योग्य उम्मीदवार?
जो भी व्यक्ति किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं की परीक्षा पास कर चुका है वह इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकता है।
उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपकी उम्र सीमा 18 साल से लेकर 40 साल के बीच होनी चाहिए।
इन तारीखों पर ध्यान दें
इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 7 अक्टूबर 2020 से ही हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2020 है।
आवेदन शुल्क
सामान्य व ओबीसी और ईडब्ल्यूएस पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 निर्धारित किया गया है। एससी एसटी व सभी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन की कोई फीस निर्धारित नहीं की गई है। मतलब कि उनके लिए यह मुफ्त है।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए आपको भारतीय डाक विभाग के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा।हम उसका डायरेक्ट लिंक आपको यही दे देते हैं इस पर क्लिक करके आप आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें