- RRB Group D के तहत एक लाख से ज्यादा भर्तियां होनी है। परीक्षा 23 फरवरी से शुरू होनी हैं।
- एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि के 4 दिन पहले से जारी होने शुरू होंगे।
- RRB ग्रुप डी परीक्षा के तहत करेक्शन 15 दिसंबर से 26 दिसंबर तक किया जा सकता है।
RRB Group D Application Status, Modification Link, Admit Card, Exam Centre: भारतीय रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा 23 फरवरी 2022 से शुरू होंगी। ऐसे में उसके एडमिट कार्ड, परीक्षा केंद्र से लेकर दूसरी जानकारियों के संबंध में अपडेट आने शुरू हो गए हैं। परीक्षा के लिए आज ही मॉडिफिकेशन लिंक एक्टिवेट कर दिए गए हैं। इसके तहत जिन आवेदकों के फार्म इसलिए कैंसिल कर दिए गए थे, कि उनके फॉर्म में हस्ताक्षर या फोटो अमान्य तरीके से लगी थी, उनके पास सुधार का आखिरी मौका है। परीक्षा के तहत 1.03 लाख के करीब भर्तियां की जानी हैं।
RRB Group D Application Status & Modification Link LIVE: Check here
ऐसे करें सुधार
जिन उम्मीदवारों के आवेदन खारिज कर दिए गए थे , वह rrb official website rrbcdg.gov.in के अलावा आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जाकर मॉडिफिकेशन लिंक प्राप्त कर सकेंगे। जहां पर वह फोटो/हस्ताक्षर अपलोड कर सकेंगे। इसके तहत 4,85,607 आवेदकों के आवेदन अमान्य फोटो और / या हस्ताक्षर के आधार पर खारिज कर दिए गए थे। मॉडिफिकेशन लिंक आरआरबी की सभी आधिकारिक वेबसाइटों पर 15 दिसंबर 2021 से 26 दिसंबर 2021 तक एक्टिव रहेगा।
कब आएंगे आरआरबी एडमिट कार्ड
आरआरबी के नोटिफिकेशन के अनुसार कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि के 4 दिन पहले से जारी होने शुरू होंगे। परीक्षा 23 फरवरी से विभिन्न चरणों में आयोजित होगी। इसी तरह परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी 10 दिन पहले जारी की जाएगी।
किन पदों पर होनी है भर्ती
नोटिफिकेशन के अनुसार रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी के तहत मुख्य रुप से 7 डिविजन में भर्तियां कर रहा है। इसके तहत मैकेनिकल, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, स्टोर्स, ट्रैफिक, सिग्नल कम्युनिकेशन, मेडिकल डिविजन में भर्तियां की जाती हैं। इसके तहत असिस्टेंट वर्कशॉप, असिस्टेंट लोको शेड (डीजल), असिस्टमेंट कैरेज एंड वैगन, ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-4, असिस्टेंट ब्रिज, असिस्टेंट ऑपरेशंस, असिस्टेंट ट्रैक मशीन, असिस्टेंट वर्कस, असिस्टेंट लोको शेड, असिस्टेंट डिपो, असिस्टेंट सिग्नल एंड टेलिकॉम, हॉस्पिटल असिस्टेंट, असिस्टेंट प्वाइंटसमैन जैसे पदों पर भर्तियां होनी है।
इतनी मिलेगी सैलरी
आरआरबी डी ग्रुप के तहत लेवल-1 पर सातवें वेतन आयोग के आधार पर विभिन्न पदों के लिए 5200-20,200 रुपये Pay Scale होती है। जिसमें Basic pay 18000 रुपये होती है। ग्रेड पे 1800 रुपये, HRA 8-24 फीसदी मिलता है। जबकि DA 3060 रुपये मिलता है। इस आधार पर ग्रॉस सैलरी 22000-25500 रुपये के करीब बनती है। इसके तहत विभिन्न के Payband (PB)वरिष्ठता के आधार पर तय होती है। इसके अलावा एचआरए, शहरों के आधार पर दिया जाता है।