- रेलवे में कई पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे हैं।
- कोंकण रेलवे में टेकनिकल असिस्टेंट पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी किया।
- रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में 1600 अप्रेंटिसशिप पदों के लिए आवेदन किया है।
Indian Railways Recruitment 2021: भारतीय रेलवे रिक्रटमेंट 2021 के कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने टेकनिकल असिस्टेंट पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पोस्ट के लिए वॉक इन इंटरव्यू होगा। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट konkanrailway.com पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। इसके अलावा रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिसशिप के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के कुल 14 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर बीई/बीटेक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स के 60 फीसदी अंक होना जरूरी है। इसके अलावा रेलवे या पीएसयू या प्रतिष्ठित निजी कंपनी में सिविल कंट्रक्शन में न्यूनतम दो साल का पोस्ट क्वालिफिकेशन एक्सपीरियंस होगा।
इस दिन होगा वॉक इन
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के लिए वॉक इन 20 सितंबर, 2021 से 22 सितंबर, 2021 सुबह 09:30 से 13.30 बजे तक होगा। वहीं, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के लिए 23 सितंबर, 2021 से 25 सितंबर, 2021 सुबह 09:30 से 13.30 बजे तक होगा। वॉक इन का पता यूएसबीआरएल प्रोजेक्ट हेड ऑफिस, कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड, सत्यम कॉम्प्लेक्स, मार्बल मार्केेट, एक्सटेंशन-त्रिकुटा नगर, जम्मू, जम्मू कश्मीर - 180011
1 सितंबर तक कर सकते हैं अप्लाई
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में 1600 अप्रेंटिसशिप पदों के लिए नॉर्थ रीजन की ऑफिशियल वेबसाइट पर अप्रेंटिसशिप का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक कैंडिडेट्स 01 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
1600 पदों पर स्टेनोग्राफर समेत फिटर, वेल्डर, वाइंडर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, कार्पेंटर, पेंटर, मकैनिक और वायरमैन ट्रेड्स में भर्ती की जाएंगी। 8वीं से 10वीं पास कर चुके कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।