- गुजरात राज्य विद्युत निगम लिमिटेड में सरकारी नौकरी का मौका
- यहां मिल रहा है 300 से अधिक पदों पर सरकारी नौकरी मौका है
- इच्छुक युवा www.gsecl.in पर 14 सितंबर से पूर्व आवेदन कर सकते हैं
GSECL Gujarat Electricity Board Recruitment: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। गुजरात राज्य विद्युत निगम लिमिटेड में 300 से अधिक पदों पर सरकारी नौकरी मौका है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू हो चुकी है जोकि 14 सितंबर तक चलने वाली है। विद्युत सहायक (JE), विद्युत सहायक (प्लांट अटेंडेंट ग्रेड 1), कंपनी सेक्रेटरी (CS), जूनियर प्रोग्रामर और इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के पदों पर भर्ती होनी है।
इन पदों पर आवेदन के लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 साल है जबकि आरक्षित वर्ग के लिए आयु 40 साल तय की गई है। इच्छुक युवा www.gsecl.in पर 14 सितंबर से पूर्व आवेदन कर सकते हैं।
कुल पद 300 से अधिक
इस भर्ती से 300 से अधिक पद भरे जाने हैं जिनमें विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर-इलेक्ट्रिकल) के 45 पद, विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर-मैकेनिकल) के 55 पद, विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर- इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल) के 19 पद, विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन) के 10 पद, विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर-धातुकर्म) का 1 पद, विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर-सिविल) के 25 पद, जूनियर प्रोग्रामर के 9 पद, कंपनी सेक्रेटरी का 1 पद, विद्युत सहायक (प्लांट अटेंडेंट ग्रेड- I - मैकेनिकल) के 69 पद, विद्युत सहायक (प्लांट अटेंडेंट ग्रेड- I - इलेक्ट्रिकल) के 50 पद और इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के 32 पद शामिल हैं।
इतनी मिलेगी सैलरी
जेई के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को पहले साल के लिए प्रति माह निश्चित पारिश्रमिक 37,000 रुपये महीना और दूसरे साल से पांचवें साल तक 39,000 रुपये महीने सैलरी मिलेगी। वहीं प्लांट अटेंडेंट के पद पर चयनित युवाओं को पहले साल के लिए हर महीने निश्चित 17,500 रुपये और दूसरे साल 19,000 रुपये महीना और तीसरे साल से पांचवें साल तक 20,500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसी तरह इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक को 26,000 से 56,600 रुपये महीना मिलेगा। सीएस को 55,600 से 1,10,100 रुपये महीना वेतन दिया जाएगा। जूनियर प्रोग्रामर को 45,400 रुपए से 1,01,200 रुपये महीना वेतन दिया जाएगा।