- आईओसीएल में अप्रेंटिसशिप के लिए विज्ञप्ति जारी हुई है।
- कुल 480 रिक्तियां हैं, जिनके लिए 28 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं।
- 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा व डिग्री धारक भी आवेदन कर सकते हैं।
IOCL Recruitment 2021 : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में अप्रेंटिसशिप का बंपर मौका आया है। कुल 480 रिक्तियों को भरा जाएगा, जारी नोटिफिकेशन के तहत बहुत तरह के ट्रेड में भर्ती होगी। उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई, डिप्लोमा होना जरूरी है। इसके अलावा 12वीं और स्नातक पास भी आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप के लिए आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com/ से 28 अगस्त, 2021 (शाम पांच बजे) तक अप्लाई कर सकते हैं।
IOCL Recruitment 2021 eligibility criteria - शैक्षणिक योग्यता
अप्रेंटिसशिप के 480 रिक्तियां हैं, जिनके लिए योग्यता अलग अलग है। कुछ पदों पर 10वीं के साथ दो साल का आईटीआई मांगा है। जबकि कुछ ट्रेड के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में तीन वर्ष के डिप्लोमा की मांग की गई है। इसके अलावा 12वीं और स्नातक उपाधि वालों के लिए भी मौका है।
IOCL Recruitment 2021 notifcation - नोटिफिकेशन कैसे देखें
सबसे पहले आप इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट https://iocl.com/ पर जाएं। यहां आपको Career नाम का लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करने से नया पेज खुल जाएगा। इसके बाद apprenticeships पर क्लिक करें। इसके बाद नोटिफिकेशन की पीडीएफ और आवेदन करने के लिए विकल्प दिखाई दे जाएंगे।
IOCL Recruitment 2021 के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं।
- आवेदन की अंतिम तिथि: 28 अगस्त, 2021
- लिखित परीक्षा की तिथि: 19 सितंबर, 2021
- डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन: 27 सितंबर, 2021
IOCL Recruitment 2021 Age Limit - आयु सीमा
IOCL Recruitment 2021 के लिए 18 से 24 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा की गणना 30 जून, 2021 के आधार पर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और फिर साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी।