लाइव टीवी

Sarkari Naukri & Results 2020: 10वीं पास के लिए बिहार लोक सेवा आयोग में 96 पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Updated May 10, 2020 | 07:14 IST

Sarkari Naukri-Results 2020: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरे अवसर हैं। विभिन्न क्षेत्रों में कई सरकारी नौकरियां निकली हैं।

Loading ...
Sarkari Naukri

Sarkari Naukri (सरकारी नौकरी) 2020, Sarkari Naukri Results 2020: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए देशभर के अलग-अलग राज्यों में सरकारी नौकरी के नोटीफिकेशन जारी किए गए हैं। बिहार लोक सेवा आयोग ने 10वीं पास     के लिए आवेदन मांगे हैं।  हम आपको बताते हैं अलग- अलग विभागों में निकली भर्तियों के बारे में, जहां आप अपनी योग्यता के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं।

BPSC ने मांगे इन पदों पर आवेदन: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के कुल 90 पद पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स 11 मई 2020 सो ऑनलाइन आवेदन और रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 मई 2020 है। उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए। इसके अलावा ऑटोमोबाइल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा जरूरी है। कैंडिडेट्स के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए। 

यूपी में इन पदों पर निकली वैकेंसी: उत्तर प्रदेश के विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, तकनीशियन ग्रेड- II समेत कई पदों पर सरकारी नौकरियां निकली हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स 25 मई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। 

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है। इन पदों के लिए  मिनिमम सैलरी 27200 और अधिकतम पे स्केल 1,77500 रुपए है। 

SEBI ने निकाली इन पदों पर वैकेंसी: सिक्‍योरिटी एक्‍सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने ग्रेड ए ऑफिसर (असिस्‍टेंट मैनेजर) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कैंडिडेट्स 31 मई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएट है। इन पदों  से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। ग्रेजुएट के अलावा पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

OSCB Recruitment 2020: उड़ीसा स्टेट कॉपरेटिव बैंक ने बैंकिंग असिस्टेंट, असिस्टेंट मैनेजर और सिस्टम मैनेजर के 786 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 10 मई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों के लिए उम्र सीमा 21 वर्ष से लेकर 32 वर्ष तक निर्धारित की गई है। 

हरियाणा कर्मचारी आयोग में निकली वैकेंसी: हरियाणा कर्मचारी आयोग ने कुल 1137 पदों पर आवेदन मांगे हैं। आयोग ने आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाकर 15 मई कर दिया गया है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए। 

इच्छुक कैंडिडेट्स 15 मई तक हरियाणा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसमें नयाब तहसीलदार की छह पोस्ट, चुनाव कानूनगो के 21 पद शामिल हैं।