- यूकेपीएससी की विज्ञप्ति के अनुसार, फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर अब 17 सितंबर तक आवदेन किए जा सकते हैं।
- पहले इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 थी।
- उम्मीदवार ukpsc.gov.in से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
UKPSC Recruitment 2021: Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) ने विज्ञप्ति जारी कर फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए है। पहले इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2021 थी लेकिन अब इसकी अंतिम तिथि बदलकर 17 सितंबर, 2021 कर दिया गया है। इच्छुक व सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के अनुसार, अधिसूचना पढ़ सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
UKPSC Recruitment 2021 Eligibility - शैक्षणिक योग्यता
वन क्षेत्राधिकारी के पद पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी काॅलेज से निम्नलिखित में से किसी एक विषय के साथ विज्ञान स्नातक या प्रौद्योगिकी स्नातक अथवा अभियांत्रिकी स्नातक उपाधि होना जरूरी है-
कृषि, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, कंप्यूटर एप्लीकेशन या कंप्यूटर विज्ञान इत्यादि विषयों की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
UKPSC Recruitment 2021 Notification -नोटिफिकेशन ऐसे देखें
- उम्मीदवार ukpsc.gov.in पर जाएं।
- फिर Exam/recruitments पर जाएं।
- इसके बाद 'वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा-2021 में एक बार के लिए अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की छूट दिये जाने तथा ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि विस्तारित किये जाने के सम्बन्ध में' पर क्लिक करें।
- इसी के ठीक नीचे Click here पर क्लिक करने से नया नोटिफिकेशन खुल जाएगा, जिसमें अंतिम तिथि में संशोधन से जुड़ी जानकारी मौजूद है।
- इसके अलावा आपको Recent Updates नाम के बॉक्स में भी विज्ञप्ति मिल जाएगी।
- या फिर आप यहां क्लिक Forest Range Officer vacancies करें।
UKPSC Recruitment 2021 apply online - आवेदन ऐसे करें
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। आवेदन के लिए आपको उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा, इसके बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। ध्यान रहे पहले अंतिम तिथि 31 अगस्त थी लेकिन इसे बढ़ाकर 17 सितंबर कर दिया गया है।
UKPSC Recruitment 2021 Age limit -आयु सीमा
के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 42 वर्ष की बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2021 के आधार पर की जाएगी।
UKPSC Recruitment 2021 Application Fee - आवेदन शुल्क
अनारक्षित/ ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए कुल 176 रुपये जबकि एससी व एसटी के लिए 86 रुपये शुल्क निर्धारित है।