लाइव टीवी

uppsc staff nurse vacancy 2021: स्टाफ नर्स के 3694 पदों पर भर्ती, uppsc.up.nic.in पर करें आवेदन

Updated Jul 17, 2021 | 11:48 IST

uppsc staff nurse vacancy 2021 यूपी में स्टाफ नर्स के लिए बडे़ पैमाने पर भर्ती होने जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी uppsc.up.nic.in पर ज्यादा जानकारी के साथ आवेदन कर सकते हैं।

Loading ...
यूपी में स्टाफ नर्स के 3694 पदों पर भर्ती

uppsc staff nurse vacancy 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने स्टाफ नर्स / सिस्टर ग्रेड -2 के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। कुल 3694 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 3353 महिला उम्मीदवारों के लिए और 341 पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं। योग्‍य और इच्‍छुक उम्‍मीदवार 16 जुलाई 2021 से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए यूपीपीएससी की वेबसाइट यानी uppsc.up.nic.in पर जाना होगा। फीस जमा करने की आखिरी तिथि 12 अगस्त 2021 है। 

चयनित उम्‍मीदवारों को रु. 9300-34800, ग्रेड पे रु. 4600/- (संशोधित वेतनमान स्तर -7 वेतन मैट्रिक्स रु. 44900 - 142400/-) दिया जाएगा। वहीं शैक्षिक योग्‍यता की बात करें तो स्टाफ नर्स (पुरुष) (चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा विभाग, चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण विभाग) के लिए विज्ञान के साथ हाई स्कूल परीक्षा और इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण आवश्‍यक है।

महत्वपूर्ण तिथियां

  1. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि  - 16 जुलाई 2021
  2. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 16 अगस्त 2021
  3. ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 12 अगस्त 2021

आयु सीमा

  1. न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
  2. अधिकतम आयु: 40 वर्ष

पदों का विवरण

  1. कुल पद - 3694
  2. महिला उम्मीदवार - 3353
  3. पुरुष उम्मीदवार - 341


वहीं जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा या नर्सिंग में बी.एससी डिग्री. नर्स और मिडवाइव्स काउंसिल या यू.पी. के साथ रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।