- कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन (II) के लिए आवेदन का आखिरी मौका आज
- उम्मीदवार upsconline.nic.in के माध्यम से आज ही कर सकते हैं आवेदन
- शाम छह के बाद बंद हो जाएगी विंडो, आवेदन का लिंक नीचे दिया गया है।
UPSC CDS II 2021: Union Public Service Commission (UPSC) यानी संघ लोक सेवा आयोग के जरिये सीडीएस (II) परीक्षा के लिए आवेदन का आखिरी मौका आज है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे तुरंत upsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन संंबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारी और आवेदन के लिए लिंक नीचे है।
UPSC CDS II 2021 apply online - आवेदन ऐसे करें
UPSC CDS II परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। आप चाहें तो सीधे इस लिंक upsconline.nic.in के जरिये भी आवेदन कर सकते हैं। इस लिंक पर जाते ही आपको 'संघ लोक सेवा आयोग की विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन' नाम के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद 'सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (II)' परीक्षा के लिए पंजीकरण करें और फिर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
UPSC CDS II 2021 Notification - नोटिफिकेशन ऐसे देखें
- उम्मीदवार upsc.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज के दाएं तरफ Examination Notification पर क्लिक करें।
- यहां से आपको पीडीएफ देखने और ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक मिल जाएगा।
ध्यान रहे, आवेदन प्रक्रिया 4 अगस्त से शुरू हो चुकी है और आज यानी 24 अगस्त को शाम 6 बजे से खत्म हो जाएगी। ऐसे में टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल की ओर से सलाह दी जाती है यदि आप इस परीक्षा के लिए रुचि रखते हैं तो आज या अभी आवेदन करें।
UPSC CDS II 2021 परीक्षा के तहत कुल 339 पदों पर भर्ती की जाएगी।
UPSC CDS II 2021 Seat Detail - रिक्तियों का विवरण
- भारतीय सैन्य अकादमी में 100 रिक्तियां
- भारतीय नौसेना अकादमी में 22 रिक्तियां
- वायु सेना अकादमी में 32 रिक्तियां
- अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में 185 रिक्तियां
UPSC CDS II 2021 Eligibility - शैक्षणिक योग्यता
- भारतीय सैन्य अकादमी के लिए मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक या समकक्ष उपाधि
- भारतीय नौसेना अकादमी के लिए मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री
- वायु सेना अकादमी के लिए मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री और 10+2 में फिजिक्स व मैथ्स विषय का अध्ययन जरूरी
या
इंजीनियरिग डिग्री
UPSC CDS II 2021 Application Fee - आवेदन शुल्क
महिला, एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क जबकि अनारक्षित वर्ग के लिए 200 रुपये शुल्क निर्धारित है।