- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश की विज्ञप्ति जारी
- कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर बनने का मौका
- 797 पदों पर होगी बंपर भर्ती, 17 अगस्त से पहले करें आवेदन
Sarkari naukari in UP : कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर बनने ही राहें खुल चुकी हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश ने विज्ञप्ति जारी कर CHO के 797 पदों पर आवेदन मंगाए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी एनएचएम, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर 17 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Uttar Pradesh CHO vacancy 2021
पद का नाम: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर
राज्य: उत्तर प्रदेश
पदों की संख्या: 797
आवेदन की अंतिम तिथि: 17 अगस्त, 2021
आवेदन प्रक्रिया: ऑनलाइन
वेबसाइट: upnrhm.gov.in
शैक्षणिक योग्यता
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर बनने के लिए निम्न योग्यताओं का होना जरूरी है-
- मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से बीएससी (नर्सिंग) के साथ या इसके बाद सीसीएचएन कोर्स
- उत्तर प्रदेश नर्सेज एंड मिडवाइव्स काउंसिल से नस एंड मिडवाइफ (Nurse and Midwifery) के तौर पर रजिस्ट्रेशन
आयु सीमा
National Health Mission (NHM), उत्तर प्रदेश के तहत उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। बता दें, आयु का निर्धारण (UP cho last date) 17 अगस्त 2021 के आधार पर किया जाएगा, जिसका मतलब है कि इस तरीख तक आपकी उम्र 35 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
Uttar Pradesh CHO advertisement 2021
आवेदन कैसे करें
गौर करें, इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन किए जाएंगे। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाना होगा और वहां होम पेज पर 'Update' नाम के कॉलम को देखना होगा, जिसमें कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के लिए नोटिफिकेशन मौजूद हैं।
यदि आपको नोटिफिकेशन नहीं मिल रहा है, तो 'Update' नाम के कॉलम के नीचे 'View All' नाम का विकल्प होगा, जिस पर आप क्लिक कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को होना जरूरी है। इसके बाद आप फॉर्म भर सकते हैं, इसमें मांगी गई जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें।
ध्यान रहे, आवदेन से पहले जरूरी स्कैन कॉपी जरूर अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर जरूर रखें।