- 12वीं के छात्र कर सकते हैं डिग्री और डिप्लोमा कोर्स
- ये डॉक्टर करते है पालतु और जंगली जनवरों की इलाज
- सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के अस्पतालों में जॉब के मौके
Veterinary Doctor: हमारा देश विश्व के उन देशों में शामिल है जहां पर सबसे ज्यादा पशु-पक्षी पाए जाते हैं। इनमें पालतु और जंगली दोनों प्रकार के पशु-पक्षी शामिल है। इतनी भारी संख्या में पशु-पक्षी होने के बाद में देश में वेटरनरी डॉक्टरों की भारी कमी है। अगर आप भी इन बेजुबान जानवरों से प्यार करते है और इनका दर्द दूर करना चाहते है तो वेटरनरी डॉक्टर के तौर पर शानदार करियर बना सकते हैं। एक वेटरनरी डॉक्टर बनकर आप पशु-पक्षियों की बीमारी का पता लगाने के साथ उनका इलाज कर सकते हैं। जानवरों का टीकाकरण, सर्जरी और ऑपरेशन जैसे कार्य भी वेटरनरी डॉक्टर ही करते हैं।
जरूरी योग्यता व कोर्स
वेटरनरी डॉक्टर का कोर्स करने के लिए 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ पास होना जरूरी है। जिसके बाद इस क्षेत्र में डिग्री और डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। इसमें 5 वर्षीय बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हस्बैंड्री, 2 वर्षीय डिप्लोमा इन वेटरनरी फार्मेसी, 2 वर्षीय मास्टर ऑफ वेटरनरी साइंस और 2 वर्षीय पीएचडी इन वेटरनरी साइंस जैसे कोर्स उपलब्ध हैं।
इस तरह मिलेगा दाखिला
हर साल इसमें बैचलर डिग्री में दाखिला लेने के लिए वेटरनरी काउंसिल ऑफ इंडिया मई और जून के महीने में प्रवेश परीक्षा करता है। इसमें प्रवेश परीक्षा के जरिये दूसरे राज्यों के उम्मीदवार को 15 फीसदी सीटों पर एडमिशन मिल सकता है। वहीं इसके अलावा बची हुई सीटों को उस राज्य के उम्मीदवार द्वारा भरी जाती है जिस राज्य में वो इंस्टीट्यूट है।
Career Options After BBA: बीबीए के बाद मौजूद हैं कई कोर्स और करियर ऑप्शन, ऐसे संवारें अपना भविष्य
यहां मिलेगी जॉब
वेटरनरी साइंस में कोर्स पूरा हाने के बाद युवा सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के किसी भी पशु चिकित्सा हॉस्पिटल में एक डॉक्टर के रूप में कार्य कर सकते हैं। इसके अलावा एनिमल रिसर्च सेंटर, डेरी फार्म, शिक्षण संस्थान, फार्मास्यूटिकल कंपनी आदि में आसानी से नौकरी पा सकते हैं। साथ ही आप अपना पशु क्लीनिक खोलकर भी बेहतर करियर बना सकते है। वहीं रिसर्च करने के लिए दूसरे देश भी जा सकते हैं।
प्रमुख संस्थान
नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट, करनाल, कॉलेज ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल सांइस, बिकानेर, इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट, बरेली यूपी, मद्रास वेटरनरी कॉलेज, चेन्नई, खालसा कॉलेज ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज, पंजाब, इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूटस, कोलकाता, आनंद एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, आनंद, गुजरात आदि।