- 12T Pro 5G Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आएगा
- 12T 5G में Dimensity 8100 प्रोसेसर मिलेगा
- दोनों ही फोन्स में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होगी
Xiaomi 12T series: ऐसी चर्चा है कि Xiaomi जल्द ही 12T series को लॉन्च करेगा। इस प्रीमियम स्मार्टफोन की सीरीज में रेगुलर 12T के साथ एक Pro मॉडल भी आएगा। 12T Pro 5G में टॉप-ऑफ-द-लाइन हार्डवेयर दिए जाने की बात सामने आई है। इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा। 12 Series की कुछ तस्वीरें पहले भी लीक हुईं थीं।
पहले फोन को ब्लू और ग्रे कलर वाले डिजाइन में देखा गया था। हालांकि, अब नए लीक में 12T 5G और 12T Pro 5G को एक नए लूनर सिल्वर कलर ऑप्शन में देखा गया है। 12T series की लीक्ड तस्वीरें Roland Quandt के हवाले से सामने आई है, जिसने पहले दो कलर ऑप्शन्स को भी पेश किया था।
Apple की दिवाली सेल शुरू, iPhone 14, iPhone 13 पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट
Xiaomi 12T series को अक्टूबर 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। शाओमी के ये प्रीमियम फोन्स कई कलर ऑप्शन्स में आ सकते हैं। इनमें लूनर सिल्वर भी होगा। टिप्स्टर Quandt ने लूनर सिल्वर वेरिएंट का डिजाइन सभी साइड्स से शोकेस किया है।
दोनों ही फोन्स दिखने में एक जैसे हैं। केवल कैमरा मॉड्यूल पर लिखे गए टेक्स्ट का ही अंतर है। 12T Pro के पर कैमरा मॉड्यूल में 200MP मेन सेंसर लिखा गया है। वहीं, 12T 5G में 108MP कैमरा है।
इन फोन्स में रेक्टेंगुलर मॉड्यूल में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। फ्रंट में टॉप में होल-पंच कटआउट के साथ फ्लैट स्क्रीन मिलेगी। बॉटम में यहां USB टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और सिम ट्रे मिलेगा। वहीं, राइट एज में वॉल्यूम रॉकर्स के नीचे पावर बटन मिलेगा। जबकि, टॉप एज में Harmon-Kardon ब्रैंडिंग के साथ सेकेंडरी स्पीकर ग्रिल होगा।
Flipkart Sale: महज 7,999 रु में खरीदें Android TV, 13,999 रु में मिल रहा है 43-इंच
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो 12T Pro 5G Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आएगा। वहीं, 12T 5G में Dimensity 8100 प्रोसेसर मिलेगा। दोनों ही फोन्स में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होगी।