नई दिल्ली : 1 साल 9 माह के एक बच्चे के अंदर कुछ ऐसा टैलेंट है कि आप भी इससे जानने के बाद अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। इतनी कम उम्र में इस बच्चे ने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर लिया है साथ ही चार अन्य रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया है। दरअसल इस बच्चे ने अपने शार्प मेमोरी स्किल्स से पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है।
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और दो अन्य नेशनल रिकॉर्ड्स अपने नाम किया है। इस कम उम्र में, Aadith देवताओं, कार लोगो, रंगों, सभी अंग्रेजी वर्णमाला, घरेलू पशुओं, जंगली जानवरों, व्यवसायों, शरीर के अंगों, झंडों, फलों, घरेलू उपकरणों, को पहचान सकता है।
बच्चे की मां स्नेहिता ने बताया कि आदित की क्षमताओं ने उन्हें न केवल स्थानीय रूप से मान्यता दी है, बल्कि उनका नाम दूर-दूर तक फैल गया है। न केवल उन्होंने वैश्विक मान्यता प्राप्त की है, बल्कि प्रतिष्ठित" वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स "द्वारा प्रमाणित किया गया है। जब उनकी उम्र के बच्चे सीखने में व्यस्त हैं, नर्सरी जाते हैं या फिर लोरी सुनकर सोते हैं ऐसे में अदिथ रंगों, जानवरों, झंडे, फलों, आकृतियों और इलेक्ट्रॉनिक घरेलू उपकरणों की विविध छवियों की पहचान कर सकता है।
हमारी फैमिली इसकी मेमोरी को टेस्ट करना चाहती थी। एक बार उन्होंने उसे तिरंगा का झंडा दिखाया इसके काफी दिनों के बाद जब पीएम की स्पीची टीवी पर आ रही थी तो तिरंगे झंडे को देखकर आदित ने खड़े होकर सैल्यूट किया। ये देखकर हमें लगा कि ये बच्चा यूनिक है जिसकी मेमोरी इतनी शार्प है। इसके बाद हमने इसे कई देशों के झंडे दिखाए जिसे ये काफी जल्दी याद हो गए। कई कंपनियों के लोगो जो बड़ों को भी आसानी से याद नहीं रहते लेकिन ये सेकेंड में पहचान लेता है।