नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के दौरान वहां यूक्रेन में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्र और नागरिक किसी तरह यूक्रेन के साथ लगते देशों में पहुंचकर यूक्रेन से निकलने की कोशिशों में जुटे हैं और ये बेचारे किसी तरह से भूखे प्यासे समय बिता रहे हैं, लेकिन मददगारों की भी कमी नहीं ऐसे ही एक सिख युवक इनकी मदद को आगे आया है।
गौर हो कि रूस के हमले की वजह से हजारों की संख्या में इंडियन्स खासतौर पर स्टूडेंट्स यूक्रेन में फंस गए हैं वहीं सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती इस मुल्क में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने की है, जिसके लिए कोशिशें की जा रही हैं।
Ukraine Video: जब रूसी मिसाइल ने रिहायशी इमारत को बनाया निशाना, देखें हमले का खौफनाक वीडियो
ऐसे में यूक्रेन में मौजूद भारतीय एक-दूसरे की मदद करने में जुटे हैं, इसी दौरान ऐसे लोगों की मदद के लिए एक सिख युवक ने हाथ आगे बढ़ाए हैं जिसका नाम हरदीप सिंह (Hardeep Singh) है, उसने ट्रेन में ही लंगर शुरू कर दिया।
बताते हैं कि यूक्रेन के पूर्व से पश्चिम की ओर एक ट्रेन छात्रों को लेकर जा रही थी, ताकि इन छात्रों को यूक्रेन से निकाला जा सके और इस ट्रेन में लोग कई घंटों से भूखे थे ऐसे में सिख युवक हरदीप सिंह ने ट्रेन में ही इनकी मदद के लिए लंगर चलाया।
गौर हो कि ऐसे प्रयासों के सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं, वहीं हरदीप सिंह की इस सराहनीय कोशिश की खासी तारीफ हो रही है और लोग उन्हें हीरो बता रहे हैं।
वीडियो साभार-ravinder singh_Twitter