नई दिल्ली: रिश्वत ऐसी बीमारी है जो भारत ही नहीं दुनिया के कई मुल्कों में बेहद आम बात है, ताजा मामला रूस से सामने आया है जहां एक रिश्वत के मामले की जांच के लिए टीम ने एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी के घर पर छापा मारा तो टीम जब आरोपी के घर पहुंची तो उनकी आंखे फटी रह गईं क्योंकि वो घर कम सोने का महल ज्यादा लग रहा था उसके घर के कोने-कोने में सोने के सामानों का भंडार था यहां तक की टॉयलेट सीट भी सोने (Gold Toilet Seat) की थी।
दरअसल, रिश्वतखोरी की जांच के दौरान रूसी ट्रैफिक पुलिस अधिकारी के घर छापा मारा गया उसके घर से सोने के टॉयलेट सहित दूसरी विलासिता की चीजें मिलीं हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान है।
स्टावरोपोल में पुलिस अधिकारी एलेक्सी सफोनोव को 6 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था, घर को देख ऐसा लग रहा था जैसे ये किसी राजा-महाराजा का घर हो, उसके घर की दीवारों पर सोने की नक्काशी की गई थी साथ ही सोने के कई आइटम भी वहां मिले हैं।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक रूस की जांच कमिटी को खबर मिली कि स्टावरोपोल में पुलिस अधिकारी एलेक्सी सफोनोव के साथ 6 अन्य ने एक आपराधिक गिरोह को परमिट देने के लिए उनसे पैसे लिए थे इसी शिकायत की जांच करने के लिए उसके घर छापेमारी की गई थी जिसमें ये सब सामने आया है। पुलिस को एलेक्सी सफोनोव के घर से अच्छा खासा कैश, सोने-जेवरात और कई महंगी चीजें मिली हैं इसके बाद उसके खिलाफ जांच शुरू हो गई है।
वीडियो साभार-The Straits Times_You Tube