- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हैरान करने वाला वीडियो
- स्कूली बच्चों की बिठा रखा था ऑटो की छत पर
- खतरनाक तरीके से ऑटो चलाता दिखा ड्राइवर
School Kids Auto Video: एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया है। इस वीडियो में एक ऑटो रिक्शा के ऊपर तीन बच्चों को बैठे हुए देखा जा सकता है। आप देख सकते हैं कि तीन छोटे-छोटे स्कूली बच्चे ऑटो की छत पर बैठे हैं। इसे राह चलते एक बाइक वाले ने अपने फोन के कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर आपकी रूह कांप जाएगी।
हैरान करने वाला वीडियो
व़ीडियो उत्तर प्रदेश के बरेली का बताया जा रहा है। आप देख सकते हैं कि जिस तरह बच्चों को बिठाकर ड्राइवर ऑटो चला रहा है, वह बच्चों की जिंदगी के लिए वाकई खतरनाक साबित हो सकता था। फिलहाल, अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ बरेली में केस दर्ज किया गया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने लापरवाही से गाड़ी चलाने और बच्चों के जीवन को खतरे में डालने के लिए ड्राइवर को खरी खोटी सुनाई है। देखें वीडियो-
वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने अपने अकाउंट से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'यूपी के बरेली का दृश्य। इतने लापरवाह ऑटो चालक के साथ कोई अपने बच्चों को स्कूल कैसे भेज सकता है। यह ऑटो शुक्रवार को आरटीओ, नकाटिया पुलिस चौकी का कार्यालय पार कर गया लेकिन किसी का भी ध्यान नहीं गया। रजिस्टर्ड प्लेट नंबर के साथ कोई कार्रवाई नहीं की।'
वीडियो जब वायरल हुआ तो बरेली पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए धारा 279 (रैश ड्राइविंग) के तहत FIR दर्ज की। बरेली पुलिस ने एक ट्वीट में लिखा, 'ऑटोरिक्शा चालक पर जुर्माना किया है और नियमों के अनुसार कानूनी कार्रवाई शुरू की है। बच्चों के माता-पिता से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।'