लाइव टीवी

एक ऐसा नाई जो कैंची नहीं हथौड़े से करता है बालों की कटाई और छंटाई

Updated Mar 16, 2021 | 08:55 IST

आपने किसी ऐसे नाई को देखा है जो बाल काटने के लिए कैंची की जगह हथौड़े का इस्तेमाल करता हो। जवाब ना में होगा। लेकिन ऐसा नहीं है, पाकिस्तान के लाहौर शहर में अली अब्बास बाल काटने के लिए हथौड़ा इस्तेमाल करते हैं

Loading ...
पाकिस्तान के लाहौर में है अली अब्बास का सैलून ( Source- ARY News)
मुख्य बातें
  • लाहौर शहर में अली अब्बास का सैलून है
  • बालों को कटिंग के लिए हथौड़े और कसाई वाले चाकू का करते हैं इस्तेमाल
  • अली अब्बास का दावा आज तक किसी ग्राहक को चोट नहीं लगी

क्या आपने किसी नाई को हथौड़े, चाकू, आग से बाल को काटते देखा है, इसका जवाब ना में होगा। लेकिन ऐसा नहीं है। पाकिस्तान में एक शख्स है अली अब्बास अब इसे उनका शौक कहें या उनकी हुनर वो बालों की कटाई और छंटाई में कैंची का इस्तेमाल नहीं करते हैं। उनके हाथों में हथौड़ा और चाकू होता है। अली अब्बास की दुकान पाकिस्तान के लाहौर शहर में है। खास बात यह है कि अली अब्बास की इस अजीबोगरीब शौक का कोई ग्राहक शिकार नहीं हुआ है। 

अनोखे तरीके से बालों की कटिंग
अली अब्बास पाकिस्तान के एआरवाई चैनल से बात के दौरान कहा कि वो कुछ अलग करना चाहते हैं, उनके दिमाग में हर दिन कोई ना कोई विचार आता है और उसे वो बालों पर प्रयोग करते हैं। लेकिन किसी भी नए तरीके को आजमाने से पहले वो पूरी ट्रेनिंग लेते हैं ताकि किसी ग्राहक को चोट ना लगे। अली अब्बास का कहना है कि वो कांच के टुकड़ों का इस्तेमाल कर बालों को लेयर देने का काम करते हैं। अभी तक सामान्य रूप से बालों की लेयरिंग करने के लिए कैंची का उपयोग होता है। कस्टमर और आकर्षक दिखता है। 

लाहौर में अली अब्बास की दुकान
अली अब्बास का कहना है कि वो यह सब काम इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें एक्सपेरीमेंट करना अच्छा लगता है। जिस समय वो बालों की कटिंग कर रहे थे किसी ग्राहक ने शूट किया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वो चाहते हैं कि कटिंग की दुनिया में उनके प्रयोग को पूरी दुनिया को दि

खे।