नई दिल्ली: मिजोरम में खेल के बीच में एक बॉलीबॉल खिलाड़ी के बच्चे को दूध पिलाने का एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। निंगलुन हंगल नाम के एक यूजर फेसबुक पर यह तस्वीर शेयर की है जबकि सबसे पहले सोशल मीडिया पर इस फोटो को लिंडा छछूवक ने शेयर किया है। इस सोशल मीडिया पोस्ट में लिंडा का सोर्स नेम भी दिया गया है।
टीकुम वॉलीबॉल टीम की वॉलीबॉल खिलाड़ी ललवेंटुलांगी ने अपने 7 महीने के बच्चे के साथ खिलाड़ियों के शिविर में अपना नाम लिखाया था और वह यहां एक खिलाड़ी के साथ साथ एक मां होने का कर्तव्य भी निभा रही थीं। एक खेल के बीच में, ललवेंटुलांगी ने अपने बच्चे को दूध पिलाने के लिए एक छोटा ब्रेक लिया।
निंगलुन हंगल ने फोटो के साथ अपने पोस्ट में लिखा- 'मिजोरम राज्य खेल 2019 के दौरान एक दिल जीतने वाला पल कैमरे में कैद हो गया जब एक बॉलीबॉल महिला खिलाड़ी ने खेल के बीच में अपने 7 महीने के बच्चे को दूध पिलाया।'
आप यहां पर यह सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं-
ललवेंटुलांगी को लोग उनके जज्बे, समर्पण और जुनून के लिए सलाम कर रहे हैं। वह यहां दो- दो जिम्मेदारियां एक साथ निभाते हुए नजर आईं। यहां देखें लोगों ने इस पोस्ट को लेकर क्या कमेंट किए।
सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार मिजोरम के खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयटे भी इस तस्वीर से प्रभावित हुए हैं और उन्होंने प्रशंसा के तौर पर महिला को 10 हजार रुपए का इनाम देने का फैसला किया है।