- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया आम बजट
- बजट को लेकर कहीं खुशी, कहीं गम
- सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स शेयर कर लोग दे रहे हैं रिएक्शन
Budget 2022 Memes: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार चौथी बार संसद में आम बजट पेश कर दिया है। बजट के दौरान कई तरह के ऐलान किए गए हैं। कोरोना संकट के बीच इस साल बजट से लोगों को कई तरह की उम्मीदें थी। खासकर, टैक्सपेयर्स को बजट से काफी उम्मीदें थीं। लेकिन, नए बजट में पुराने इनकम टैक्स स्लैब को ही जारी रखा है। वहीं, आम बजट को लेकर सोशल मीडिया पर भी माहौल गरमा गया है और लोग अपने-अपने अंदाज में अपना हाल बता रहे हैं। इस बजट को लेकर कहीं खुशी है, तो कहीं गम। कुछ लोगों का कहना है कि सरकार ने मिडिल क्साल को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। जबकि, कुछ का कहना है कि ये बजट अमीरों के लिए है। आलम ये है कि बजट को लेकर लोग जमकर मजेदार मीम्स और जोक्स शेयर कर रहे हैं। ट्विटर पर #Budget2022 टॉप ट्रेंड कर रहा है और इस हैशटैग के लिए लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं। तो आइए, देखते हैं यूजर्स किस तरह का रिएक्शन दे रहे हैं...