लाइव टीवी

'बजरंगी भाईजान' वाले रिपोर्टर चांद नवाब का नया वीडियो आया सामने, इस दफा पहुंचे रेतीले तूफान में, देखें अंदाज-ए बयां [VIRAL VIDEO]

Updated Jan 23, 2022 | 13:12 IST

चांद नवाब पाकिस्तान के एक टीवी चैनल के रिपोर्टर हैं जिनकी रिपोर्टिंग की क्लिप्स अक्सर सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है।

Loading ...
चांद नवाब का नया वीडियो, पहुंचे रेतीले तूफान में

नई दिल्ली: बॉलिवुड फिल्म 'बजरंगी भाईजान' जब रिलीज हुई थी तो खासी हिट रही थी और उसमें सलमान खान की और छोटी बच्ची की एक्टिंग की खासी तारीफ हुई थी वहीं फिल्म में एक और किरदार की भी बहुत चर्चा हुई थी जी हां पाकिस्तान के रिपोर्टर चांद नवाब (pakistani reporter Chand Nawab) की जिसे फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया था।

दरअसल पाकिस्तान में चांद नवाब नाम के रिपोर्टर हैं और वो वहां के एक टीवी चैनल के लिए रिपोर्टिंग करते हैं उनका रिपोर्टिंग का अंदाज औरों से जुदा है उनके काम करने का तरीका भी बेहद खास है इसलिए उनके वीडियो चर्चाओं में रहते हैं।

इस दफा उनका रिपोर्टिंग करते हुए नया वीडियो सामने आया है जिसे पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने शेयर किया है इसमें चांद नवाब रिपोर्टिंग करने कराची के समुद्री किनारे पर पहुंचे हुए हैं जहां रेतीला तूफान आया हुआ है वो वहीं से रिपोर्टिंग कर रहे हैं, आप भी उनका ये VIDEO देख लें-

वीडियो में देख सकते हैं कि चांद नवाब तेज हवाओं और उड़ती हुई रेत के बीच खड़े होकर रिपोर्टिंग कर रहे हैं वह कहते दिख रहे हैं- कराची का मौसम बहुत खुशगवार है, ठंडी-ठंडी हवाएं चल रही हैं। शहरों से लोग इस तूफान को देखने के लिए आ सकते हैं,मेरे बाल उड़ रहे हैं, मुंह में मिट्टी जा रही है....

गौर हो कि पाकिस्तान में एक रेलवे स्टेशन के पास रिपोर्टिंग के वीडियो ने चांद नवाब को रातोंरात सोशल मीडिया पर चर्चित कर दिया था और वो तभी से सुर्खियां बटोर रहे हैं।