- दूल्हे ने जोश में खोया होश
- चलती कार में सेल्फी लेने लगा दूल्हा
- पुलिस ने काटा 2 लाख रुपये का चालान
मुजफ्फरनगर। भारत में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। इस मौके पर देशभर में शादियां हो रही है। अपनी शादी के दिन कई दूल्हे इतने खुश होते हैं कि वह जोश-जोश में कुछ भी कर बैठते हैं। ऐसा ही करना एक दूल्हे को भारी पड़ गया। यूपी ट्रैफिक पुलिस ने चलती कार में डांस करने और सेल्फी लेने पर दूल्हे समेत बारातियों पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
जानकारी के मुताबिक, अंकित कुमार नाम के एक शख्स ने उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस को टैग करके एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अंकित कुमार ने कैप्शन में लिखा, 'हरिद्वार से नोएडा मेरी यात्रा के दौरान मुजफ्फरनगर जिले में कुछ लोग मनोरंजन के लिए दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे थे। उम्मीद है कि ट्रैफिक पुलिस मामले का संज्ञान लेगी।'
वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया संज्ञान
अंकित कुमार के ट्वीट पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मुजफ्फरनगर में ट्रैफिक पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस बाबत एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह ने कहा, 'वीडियो के आधार पर नौ वाहनों की पहचान कर ली गई है और हमने मालिकों के खिलाफ दो लाख रुपये का चालान किया है। साथ ही संबंधित धाराओं के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी। सभी वाहनों का दिल्ली रजिस्ट्रेशन नंबर है।'