लाइव टीवी

'ये वायरस मांगे जान, ना निकलो घर से यारो', पुलिस जवान का गाना हुआ वायरल [Video]

Updated May 30, 2020 | 18:34 IST

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान कोरोना के खिलाफ गाना गाते नजर आ रहा है।

Loading ...
'ये वायरस मांगे जान, ना निकलो घर से यारो', वायरल वीडियो
मुख्य बातें
  • जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक जवान का गाना सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
  • सोहन रघुवंशी नाम के जवान ने कोरोना वायरस को लेकर बनाया है गीत
  • सोहन के मुताबिक, लोगों को जागरूक करने के लिए बनाया यह गीत

श्रीनगर: कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कहर बरपाया हुआ है। लाखों लोगों की जिंदगी ले चुके इस वायरस की वजह से दुनिया के लगभग 50 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत सहित तमाम देशों ने लॉकडाउन लगाया हुआ है। इसके बावजूद भी कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पांच से 6 महीने पहले चीन से शुरू हुआ यह वारयरस आज पूरी दुनिया में अपनी दस्तक दे चुका है।

वायरल हुआ गीत

लॉकडाउन के दौरान घरों में बंद लोग अब सामान्य जिंदगी को फिर से शुरू करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं। ऐसा ही एक तरीका जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक जवान ने निकाला है। कोविड 19 के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए, जम्मू-कश्मीर पुलिस के सिपाही सोहन कुमार रघुवंशी ने एक ऐसा गाना गाया है जो अब वायरल हो गया है। गाने के पीछे का मकसद कोरोनावायरस के बारे में जागरूकता फैलाना है। इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

जागरूकता फैलाना है मकसद

 गाने के बारे में बताते हुए रघुवंशी कहते हैं कि इसका मकसद लोगों के बीच में जागरूकता फैलाना है तांकि लोग खतरे को समझ सकें। रघुवंशी बताते हैं, 'हमारे देश में इतनी बड़ी महामारी आई है उसके बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए यह गाना बनाया है तांकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और खुद को बचाएं। वैक्सीन तो अभी बन रही है। मेरी देशवासियों से प्रार्थना है कि जितना हो सके उतना इस वारस से बचें।'

वायरस मांगे जान...

सोहन बताते हैं कि परिवार के सदस्य और सहयोगी ने इसमें मेरी काफी हेल्प की है। सोहन के लिखे इस गीत की लाइनें कुछ इस प्रकार हैं- वायरस मांगे जान..वायरस मांगे जान, ना निकलो घर से यारो..ये कोरोना बड़ा बदनाम.. ये वायरस मांगे जान. सैनिटाइजर से हाथ धोना है, मास्क को मुंह पर लगाना है..करोना घातक इसे जानों तुम...