- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दिल छू लेने वाला वीडियो
- मालिक की मौत पर श्मशान घाट पहुंचा पालतू बछड़ा
- चेहरा देखने के लिए बार-बार मुंह से हटाता रहा कफन
Viral Video: 'लगाव' बहुत बड़ी चीज होती है। अगर किसी से लगाव हो जाए तो वह शख्स या जानवर सामने वाले के लिए किसी भगवान की तरह हो जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए हैं। वीडियो में एक बझड़ा अपने मालिक की मौत पर इतना दुखी दिखाई दे रहा है कि वह जोर-जोर से रोने लगता है।
वीडियो जिसने भी देखा वह हैरान रह गया है। वीडियो देखकर लोगों की आंखों में आंसू आ रहे हैं। देखा जा सकता है कि मालिक की मौत के बाद पालतू बछड़ा श्मशान घाट पहुंच जाता है। इसके बाद वह श्मशान घाट पहुंचकर वहीं रोने लगता है। आप देख सकते हैं कि बछड़ा जोर-जोर से आवाज निकालकर रोता है। वीडियो झारखंड के हजारीबाग का बताया जा रहा है। इसे ट्विटर पर शेयर किया गया है। देखें वीडियो-
गांव वालों ने बछड़े से करवाया अंतिम संस्कार
आप देख सकते हैं कि शख्स की मौत होने के बाद जब गांववाले उसकी अर्थी उठाकर श्मशान की तरफ जाते हैं तो बछड़ा भी लोगों के पीछे-पीछे चल देता है। इसके बाद श्मशान घाट पर जो देखने को मिला, वह सबको इमोशनल कर गया। आप देख सकते हैं कि बछड़ा अपने मालिक के शव के पास जाकर जोर-जोर से रोने लगता है। यह देखकर गांव के लोग इमोशनल हो जाते हैं और फिर मालिक का अंतिम संस्कार उसी बछड़े से करवाते हैं। वीडियो को ट्विटर पर @imShaktiojha नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है, 'झारखंड के हजारीबाग में मालिक की मौत पर श्मशान पहुंचा पालतू बछड़ा. चेहरा देखने के लिए मुंह से हटाता रहा कफन. गांववालों ने बछड़े से करवाया अंतिम संस्कार।'