- केरल कांग्रेस द्वारा कश्मीरी पंडितों को लेकर किए गए एक ट्वीट से भड़के लोग
- केरल कांग्रेस ने बवाल मचने के बाद डिलीट किया अपना ट्वीट
- लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस पर की सवालों की बौछार
The Kashmir Files News: कश्मीरी पंडितों के पलायन को लेकर बनी फिल्म The Kashmir Files इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो धमाल मचा ही रही है साथ में फिल्म देखने के बाद जो लोग थियेटर से बाहर निकल रहे हैं वो भावुक होने के साथ-साथ फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं। इस बीच केरल कांग्रेस ने कश्मीरों पंडितों को लेकर ऐसे ट्वीट किए कि सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।
कांग्रेस का ट्वीट
कश्मीरी पंडितों के जम्मू-कश्मीर से पलायन को लेकर केरल कांग्रेस ने कई ट्वीट किए जिसके बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेस की जबरदस्त आलोचना होने लगी। यूजर्स ने कांग्रेस पर सवाल खड़े करते हुए जब फैक्टस पर सवालिया निशान लगाए तो कांग्रेस ने एक ट्वीट डिलीट कर दिया। इस ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा, 'वे आतंकवादी थे जिन्होंने कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया। साल 1990 से लेकर 2007 के बीच के 17 सालों में आतंकवादी हमलों में 399 पंडितों की हत्या की गई और इसी दौरान आतंकवादियों ने 15 हजार मुसलमानों की हत्या कर दी। घाटी से कश्मीरी पंडितों का पलायन तत्कालीन राज्यपाल जगमोहन के निर्देश पर हुआ था, जो कि आरएसएस के आदमी थे।'
'The Kashmir Files' पर सियासी घमासान, सुरैना रैना बोले-हिंदुओं के जख्मों पर नमक छिड़क रही कांग्रेस
लोग भड़के
रमेश रैना नाम के एक यूजर ने लिखा, 'देखिए जगमोहन ने जम्मू शहर में हमारे लिए एसी टेंट तैयार रखा था क्योंकि उन्हें पता था कि कश्मीरी पंडित जम्मू में 46+ डिग्री तापमान सहन नहीं कर सकते। होटल एशिया जम्मू से हमें खाना उपलब्ध कराया गया।'
वहीं एक अन्यू यूजर ने लिखा, 'इंटरनेट पर सर्च के दौरान निम्नलिखित जानकारी मिलती है:2 दिसंबर '89: श्री वी.पी. सिंह ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।
19 जनवरी - 26 मई '90: श्री जगमोहन मल्होत्रा जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल। 7 नवंबर '86 - 23 मार्च '87 - 19 जनवरी '90: श्री फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री। क्या वे तारीखें हैं जिन पर कश्मीरी पंडितों को या तो धर्मांतरित करने या मरने के लिए कहा गया?'
सरकारों ने किया टैक्स फ्री
वहीं भाजपा भी इस ट्वीट को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है। आपको बता दें कि द कश्मीर फाइल्स को बीजेपी शासित हरियाणा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और गुजरात ने टैक्स फ्री कर दिया है। लोग इस फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं। यह फिल्म कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों की हत्या और उनके पलायन पर आधारित है तथा इसका निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है।