लाइव टीवी

ये तो हद है...बाइक पर इस तरह बैल को बैठाकर ले जा रहा था शख्स, वीडियो देख दंग रह गए लोग

Man Carrying Ox on Bike Watch Viral Video in Hindi
Updated Sep 12, 2022 | 12:12 IST

Funny Video: सोशल मीडिया पर एक बैल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों को यकीन नहीं हो रहा है। क्योंकि, बैल को एक शख्स बाइक पर मजे से ले जा रहा है।

Loading ...
Man Carrying Ox on Bike Watch Viral Video in HindiMan Carrying Ox on Bike Watch Viral Video in Hindi
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
बैल ने की बाइक की सवारी
मुख्य बातें
  • बाइक पर बैल को ले जा रहा था शख्स
  • जिसने भी नजारे को देखा वो देखता ही रह गया
  • सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

Funny Video: सोशल मीडिया की दुनिया भी काफी अजीब है यहां आपको कब, क्या देखने और सुनने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता? कई बार तो ऐसी-ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो (Funny Video) सामने आया है, जिसे देखकर ना केवल आप हैरान होंगे बल्कि जमकर ठहाके भी लगाएंगे। क्योंकि, जिस अनोखे अंदाज में एक शख्स बैल को बाइक पर बिठाकर ले जा रहा है उसे देखकर आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा। आलम ये है कि यह मजेदार वीडियो (Trending Video) सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। 

अपनी सुविधा के लिए लोग आजकल ऐसा-ऐसा काम करते हैं, जिसे देखकर दुनिया हैरान रह जाती है। कई बार तो लोगों को भरोसा करना मुश्किल हो जाता है कि क्या सच में ऐसा हो सकता है? इस वायरल वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं किस तरह एक शख्स बाइक पर भारी भरकम बैल को ले जा रहा है। शख्स ने पिछली सीट पर बैल को बैठा रखा है। साथ ही उसे रस्सी से बांध कर तेज रफ्तार में मजे से बाइक चला रहा है। शख्स का अंदाज देखकर लगता है जैसे वो खतरों का खिलाड़ी हो। जिसने भी इस नजारे को देखा वो देखता ही रह गया। देखें वीडियो...

ये भी पढ़ें -  Shocking: शादी के कार्ड में ड्रग्स का जखीरा, वीडियो देख 440 वोल्ट का लगेगा झटका

भाई ने माहौल बना दिया

वीडियो देखकर एक पल के लिए आपका दिमाग भी जरूर चकरा गया होगा। अब यह मामला सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 'animalsinthenaturetoday' नाम के अकांउट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। जबकि, 21 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को पसंद किए हैं। वहीं, वीडियो पर चटकारे लेते हुए लोग रिएक्शन दे रहे हैं। किसी का कहना है कि ये है असली खतरों का खिलाड़ी। कुछ का कहना है कि इस दुनिया में कुछ भी संभव है।