- बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित
- 80 फीसदी छात्र इस साल परीक्षा में हुए पास
- सोशल मीडिया पर लोग दे रहे मजेदार रिएक्शन
Bihar Board BSEB 12th Result 2022 Memes: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बुधवार को कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। छात्र आधिकारिक बेवसाइट पर अपने नतीजे देख सकते हैं। इस साल कुल 80.15 फीसदी छात्र पास हुए हैं। आर्ट्स में 79 फीसदी, साइंस में 79.81 फीसदी और कॉमर्स में 90.38 फीसदी छात्र पास हुए हैं। रिजल्ट को लेकर छात्रों में काफी खुशी है। सोशल मीडिया पर लोग अपने अंदाज-अंदाज रिजल्ट को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गौरतलब है कि 1 से 14 फरवरी तक आयोजित हुई बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 13.5 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। जबकि बिहार बोर्ड माध्यमिक परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित की गई थी।
इधर, रिजल्ट को लेकर ट्विटर पर #बिहार बोर्ड, #BSEB टॉप ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग के जरिए छात्र अपने-अपने अंदाज में रिजल्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। किसी का कहना है कि उसकी गर्लफ्रेंड पास हो गई, अब उसकी शादी हो जाएगी। वहीं, किसी का कहना है कि बिना टीचर के रिकॉर्ड समय में रिजल्ट देना कोई बिहार बोर्ड से सीखे। कौन पढ़ाता है इन बच्चों को जो लगभग 80% बच्चे पास हो जाते है? कौन जांच करता है इन कॉपियों को ? कहां से आते हैं ऐसे लोग? तो आइए, देखते हैं रिजल्ट को लेकर लोग किस तरह के रिएक्शन दे रहे हैं...