लाइव टीवी

'टाइप करना मुश्किल हो रहा है..कथक कर रही है बॉडी', दिल्ली की ठंड टॉर्चर को लेकर Memes हुए वायरल

Updated Dec 18, 2020 | 09:31 IST

Delhi Winters: पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और दिल्ली भी इससे अछूता नहीं रहा है। ठंड की वजह से लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं।

Loading ...
'टाइप करना मुश्किल हो रहा है..',दिल्ली के ठंड पर Memes वायरल
मुख्य बातें
  • पूरे उत्तर भारत में पड़ रही है कड़ाके की ठंड, दिल्ली भी अछूता नहीं
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं दिल्ली की ठंड पर बने मीम्स

नई दिल्ली: यदि आप दिल्ली या एनसीआर में हैं और ऐसे में अगर आपकी ऑफिस की शिफ्ट अर्ली मॉर्निंग की है तो निश्चित तौर पर ऐसी ठंड में आपके लिए ज्यादा मुश्किलें पेश आ रही होंगी। यदि आप घर से भी काम कर रहे हैं तो भी ठंड का आलम ऐसा है कि लैपटॉप या कंप्यूटर पर टाइप करना मुश्किल हो रहा है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार पारा गिरता जा रहा है और इसकी वजह से ठंड लगातार बढ़ते जा रही है। कहा जा रहा है कि दिसंबर के अंत तक पारा 2 डिग्री तक गिर सकता है।

लगातार गिर रहा है तापमान
दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरा उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड की चपेट में है। कई शहरों में तापमान सिंगल डिजीट में आ गया है और इसकी वजह से गर्म कपड़े, कंबल रजाई घरों के बिस्तरों पर अक्सर फैले हुए देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी ठंड को लेकर चर्चा हो रही है और कई मेम्स वायरल हो रहे हैं जिन्हें पढ़कर आप भी मुस्कराएंगे। दिल्ली में इस सीजन में 4.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जो इस सीजन का सबसे कम है।

मीम्स वायरल
दिल्ली की बढ़ती ठंड के साथ ही ट्विटर पर 'दिल्ली विंटर्स' ट्रेंड करने लगा। लोग कम तापमान के बारे में मजाकिया पोस्ट कर रहे हैं यहां हम आपको उन्हीं मेम्स के बारे में बता रहे हैं।

एक ट्वीटर यूजर ने 2019 विश्व कप में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के फैन के मेम को शेयर करते हुए लिखा, 'एकदम वक्त बदल दिया, जज्बात बदल दिया, जिंदगी बदल दी।'

 वहीं एक ट्वीटर यूजर ने लिखा, 'आपका स्वागत है, शिमला से अधिक ठंड दिल्ली में। दिल्ली की सरदी इस बार, रहेगी सबसे असरदार। दिल्ली वालो क्या आप ठंड को महसूस कर सकते हैं।'

एक यूजर ने लिखा, 'ओह भाई इतनी ठंड है कि टाइप करना इतना मुश्किल हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि अंगूठे को 2 किलो वजन से बांधा गया है। आप सबके शहरों में क्या हाल है।'  'वहीं एक यूजर ने लिखा, 'सबकी बॉडी आज सर्दी से कथक कर रही है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'दिल्ली एनसीआर में बड़े पैमाने पर शीत लहर। फिर भी कोरोना लहर की तुलना में बेहतर है।'