लाइव टीवी

'Pawri Girl' का एक और धमाका, नए कारनामे से इस तरह मचा रही धमाल, वीडियो वायरल

Pawri Girl Sing a Bollywood Song Video Goes Viral on Social media
Updated Sep 21, 2022 | 10:06 IST

Pawri Girl Viral Video: सोशल मीडिया पर पावरी गर्ल का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बॉलीवुड गाना गा रही हैं। लोगों को उनका अंदाज काफी पसंद आ रहा है।

Loading ...
Pawri Girl Sing a Bollywood Song Video Goes Viral on Social mediaPawri Girl Sing a Bollywood Song Video Goes Viral on Social media
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
पावरी गर्ल का नया अंदाज
मुख्य बातें
  • पावरी गर्ल का एक वीडियो वायरल
  • इस बार बॉलीवुड गाना गाते हुए नजर आईं दानानीर मोबीन
  • लोगों को पसंद आ रहा है उनका अंदाज

Pawri Girl Viral Video: सोशल मीडिया आज के समय में ऐसा जरिया बन चुका है, जिसके सहारे कई लोग फेमस हो चुके हैं। कुछ लोग तो रातोंरात स्टार बन गए और काफी पॉपुलैरिटी भी मिल गई। इसी में एक नाम शामिल है पाकिस्तान की रहने वाली पावरी गर्ल यानी दानानीर मोबीन का, जिन्होंने 'पावरी हो रही है' से धमाल मचा दिया था। केवल पाकिस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इससे उन्हें पॉपुलैरिटी मिल गई। वहीं, दानानीर का एक और वीडियो (Viral Video) लोगों के बीच धमाल मचा रहा है, इसमें बॉलीबुड गाना गाते हुए नजर आ रही हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।  

इस वायरल वीडियो (Pawri Girl Viral Video) में दानानीर मोबीन बॉलीवुड फिल्म 'साथिया' मूवी का 'चुपके से लगा जा गले' गाना गाते हुए नजर आ रही हैं। उनके इस नए अंदाज पर लोग अपना दिल हार रहे हैं और वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो (Trending Video) शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि मुझे ये गाना काफी पसंद है, हालांकि, मैं कोई प्रोफेशनल सिंगर नहीं हूं, तो इसके लिए प्लीज कोई हेट नहीं। देखें वीडियो...

ये भी पढ़ें -  8 घंटे तक खड़े होकर काम कराया, बाथरूम भी नहीं जाने दिया, महिला कर्मचारी का चौंकाने वाला दावा

सोशल मीडिया पर फिर छाईं पावरी गर्ल

पावरी गर्ल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। जबकि, एक लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को पसंद किए हैं। वहीं, यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। किसी का कहना है कि आपकी आवाज काफी खूबसूरत है। किसी का कहना है कि आप में टैलेंट की कमी नहीं है। वहीं, कुछ लोग उनकी खूबसूरती की भी तारीफ कर रहे हैं।