- कोरोना वायरस के कारण छात्रों के जीवन पर बड़ा असर पड़ा है
- इंटरनेट की सुविधा नहीं होने के कारण छात्रों ने ट्री हाउस का निर्माण किया
- लोग जज्बे को सलाम कर रहे हैं
कोरोना वायरस के कारण लोगों के जीवन में काफी बड़ा बदलाव आया है। खासकर, छात्रों के सामने तो इस महमारी के कारण बड़ी समस्या खड़ी हुई है। ऑनलाइन क्लास के कारण कई छात्रों की तो पढ़ाई ही रुक गई। वहीं, कुछ जगहों पर इंटरनेट की सुविधा नहीं होने से छात्रों को काफी परेशानी हो रही है। लेकिन, कहते हैं ना जहां चाह है वहां राह है। तभी तो जम्म-कश्मीर के उधमपुर जिले में ऑनलाइन कक्षाओं से संबंधित समस्याओं को हल करने के लिए बांस ट्री हाउस बनाया गया है। मंटा गांव के छात्र घने जंगल के बीच पेड़ों पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। छात्रों ने इस पहल से यह साबित कर दिया है कि अगर पढ़ाई करने की ललक हो तो किसी भी बाधा को पार किया जा सकता है। आलम ये है कि इस जज्बे को लोग सलाम कर रहे हैं। इतना ही नहीं कई लोगों के लिए ये छात्र प्रेरणा बन गए हैं।
ये भी पढ़ें - VIRAL: 'सोनम गुप्ता के बाद राशि बेवफा है', 20 रुपए का नोट वायरल, लोग जमकर ले रहे मजे