नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,900 के पार पहुंच गई है। वहीं, इस खतरनाक वायरस के चलते 65 से अधिक लोगों को अपनी जान गंवा पड़ी है। कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिएपूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा करते वक्त लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की थी। हालांकि, कई लोग लॉकडाउन पर अमल नहीं कर रहे हैं और बेवजह घरों से बाहर निकल आ रहे हैं। इस बीच दो बहनों का एक वीडियो सॉन्ग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की गुजारिश की गई है। जम्मू की रहने वाली साइबा गुप्ता और सायशा गुप्ता प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ती हैं।
'लोगों को घबराना नहीं चाहिए'
दोनों बहनों ने हाल ही में कोरोनो वायरस पर एक सॉन्ग तैयार किया जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। अपने सॉन्ग में साइबा और सायशा ने लोगों को लॉकडाउन नियम का पालन करने की अपील की है। दोनों बहनों ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, 'स्थिति की गंभीरता को समझने के बाद हमने कोरोनो वायरस के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अपना हिस्से की जिम्मेदारी निभाने का फैसला किया। लोगों को घबराना नहीं चाहिए। उन्हें सरकार के साथ सहयोग करना चाहिए और सभी आवश्यक सावधानी बरतनी चाहिए जैसा कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सुझाया है। लोगों को बार-बार हाथ धोना चाहिए। हाथ मिलाने के बजाए लोगों को एक-दूसरे को नमस्ते कहना चाहिए।'
'बहुत से लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे'
दोनों ने बहनों लोगों से लॉकडाउन नियमों का पूरी तरह से पालन करने और इस महामारी को हल्के में न लेने की अपील की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए गए कदम की सराहना करते हुए साइबा ने कहा, 'बहुत से लोग लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। लोगों को बाहर जाने से बचना चाहिए। उन्हें अपने घरों पर रहना चाहिए। हम उनसे अपील करते हैं कि वे इस महामारी को रोकने के लिए अथॉरिटिज का पूरा सहयोग करें।' वहीं, अपनी बहन की बात का समर्थन करते हुए सायशा ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को समझने के गुजारिश की। सायशा ने कहा, 'बिना किसी कारण के अपने घरों से बाहर निकलने वाले न केवल अपने जीवन को बल्कि दूसरों के जीवन को भी खतरे में डाल रहे हैं।'