- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यूपी पुलिस का वीडियो
- सबसे ज्यादा ईमानदार कोई विभाग है तो पुलिस है, पुलिस ने आपसे पैसे ले लिए तो काम करेगी- पुलिसकर्मी
- वायरल वीडियो पर लोग जमकर कर रहे हैं कमेंट
उन्नाव:सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस का एक पुलिसकर्मी दिख रहा है। यह पुलिसकर्मी पुलिस द्वारा रिश्वत लेने की बात स्वीकार करता हुआ दिख रहा है। यूपी के उन्नाव जिले में 'पुलिस की पाठशाला' नाम के कार्यक्रम के दौरान एक स्कूल में छात्रों के साथ बातचीत करते हुए, पुलिसकर्मी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 'पुलिस ने आपसे पैसे ले लिए तो काम करेगी।'
'पैसा लेगी तो काम जरूर करेगी'
इससे अच्छा विभाग कोई है, बहुत भी ईमानदार.. आज भी सबसे ईमानदार कोई है तो वह है पुलिस है। अब कही भी देख लीजिए। अगर पुलिस ने आपसे पैसे ले लिए तो और कहा कि ये काम करेगी, तो करेगी। और कोई विभाग चले जाओ, पैसे ले लेगा और दौड़ाएंगे। आप देख लीजिए ये मास्टर साहब लोग हैं, अपने घर में रहकर पढ़ाते हैं। 6 महीने की छुट्टियां लेते हैं और कहीं कोरोना आ जाए तो साल भर घर से पढ़ाते हैं। और हम, यहां तक कि कोरोना वायरस महामारी के बावजूद, सामान्य से अधिक काम कर रहे हैं।'
लोग कर रहे हैं कमेंट
वीडियो को संज्ञान में लेते हुए उन्नाव पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, 'बिघापुर के जिलाधिकारी को पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया है और रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है।' इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'UP POLICE द्वारा इस तरह की ईमानदारी की सराहना की जानी चाहिए।' वहीं विक्रम नाम के यूजर ने लिखा, 'ऐसा प्रदेश अगर पूरे संसार में कोई हमको दिखा दे तो हम उशके आगे साष्टांग दंडवत कर दें। उत्तर प्रदेश रियल डील है भाई...'