लाइव टीवी

Viral: जब लोगों को दिखा सींग वाला सांप, वीडियो देख आंखों पर यकीन करना हो गया मुश्किल

Viral Video Snake With Horn Watch Shocking Video
Updated Sep 15, 2022 | 10:41 IST

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक सांप का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसके दो सींग हैं। जिसने भी इस नजारे को देखा वो हैरान रह गया।

Loading ...
Viral Video Snake With Horn Watch Shocking VideoViral Video Snake With Horn Watch Shocking Video
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
सींग वाला सांप
मुख्य बातें
  • अजीबोगरीब सांप का वीडियो वायरल
  • दो सींग वाला सांप देखकर हैरान रह गए लोग
  • यूजर्स को वीडियो पर यकीन करना हुआ मुश्किल

Horned Snake Viral Video: ये दुनिया अजीबोगरीब चीजों से भरी हुई है। यहां आपको कब, क्या देखने और सुनने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता? कई बार तो ऐसी-ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं, जिनपर यकीन तक करना मुश्किल हो जाता है। एक ऐसा ही वीडियो (Snake Video) इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें लोगों को सींग वाला एक सांप दिखाई दे रहा है। अब आपके मन में भी सवाल उठ रहा होगा कि सींग वाला सांप? तो हम आपको बता दें कि जीं हां सींग वाला सांप (Horned Snake) इन दिनों लोगों के बीच छाया हुआ है। 

आज तक आपने सींग वाले जानवर देखे होंगे। जैसे कि गाय, भैंस, बैल...लेकिन सींग वाला सांप तो शायद ही कोई देखा होगा। लेकिन, इस वायरल वीडियो (Viral Video) को देखने के बाद आपके होश जरूर उड़ जाएंगे। क्योंकि, इस वीडियो में आपको एक सींग वाला सांप दिखाई देगा। हो सकता है इस नजारे पर आपको यकीन तक करना मुश्किल हो जाए। लेकिन, वीडियो को देखकर आपका ये भ्रम जरूर टूट जाएगा। वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह सींग वाला एक सांप सरपट दौड़ते हुए झाड़ियों की ओर बढ़ रहा है। सांप के सिर पर दो छोटे-छोटे सींग निकले हुए हैं। देखें वीडियो...

ये भी पढ़ें -  VIDEO: सांप को झोले में डाल रहा था शख्स, लेकिन कोबरा ने पलटकर ऐसा डसा हो गई मौत

सींग वाला सांप

वीडियो (Trending Video) देखकर आपको भी जरूर झटका लगा होगा। इतना ही नहीं आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो रहा होगा। हालांकि, यह मामला कहा है कि इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। लेकिन, सींग वाला बवाल मचाए हुए है और लोग इस पर हैरानी जता रहे हैं। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। ट्विटर पर इस वीडियो को '@mitulg881' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कुछ लोगों का कहना है कि रेगिस्तान में इस तरह के सांप पाए जाते हैं। इन्हें वाइपर सांप कहा जाता है, जिसके सिर पर दो सींग होते हैं। हो सकता है जब कभी आप रेगिस्तान में जाएंगे तो आपको सींग वाला सांप दिखाई दे दे।