- बीच सड़क हाथियों के झुंड के साथ सेल्फी ले रहे थे दो युवक
- अचानक हाथी ने दौड़ाना शुरू कर दिया
- वीडियो देखकर दंग रह गए लोग
Selfie With Elephant: आज कल हर कोई कुछ अलग और यूनिक करना चाहता है। इसके लिए लोग किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं। कुछ लोग तो इसके लिए जान तक की बाजी लगा देते हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो (Shocking Video) सामने आया है, जिसमें एक शख्स हाथियों के झुंड के सामने सेल्फी लेने के लिए पहुंच गया। लेकिन, उसकी हालत ऐसी हुई जिसे देखकर आप कहेंगे, 'शौक के चक्कर में जान चली जाती'। आलम ये है कि इस वीडियो पर लोग जमकर चटकारे ले रहे हैं।
ये तो हम सब जानते हैं आजकल लोगों मे सेल्फी का काफी क्रेज है। कई लोगों को तो जहां मौका मिलता है सेल्फी लेने लगते हैं। इस वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं एक सड़क पर हाथियों का झुंड आ रहा होता है। वहीं, कुछ लोग वहां से गुजर रहे होते हैं। लेकिन, हाथियों के झुंड को देखकर लोग दूर ही रुक जाते हैं। हाथियों को देखकर गाड़ियां भी रुक जाती है। इसी बीच दो लोग हाथियों के झुंड के सामने खड़े होकर सेल्फी लेने लगते हैं। अचानक हाथियों का झुंड उनकी तरफ दौड़ने लगता है। जिसे देखकर लोग घबर जाते हैं और जान बचाने के लिए सब इधर-उधर भागने लगते हैं। देखें वीडियो...
ये भी पढ़ें - विशाल छिपकली ने चंद सेकेंड में पूरे हिरण को निगल लिया, जानें क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
हाथियों के झुंड के साथ सेल्फी...
वीडियो (Trending Video) देखकर आपको भी अंदाजा लग गया होगा नजारा कैसा होगा? इस वीडियो को IAS ऑफिसर सुप्रिया साहू ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि वन्यजीवों के साथ सेल्फी लेना खतरनाक हो सकता है। ये लोग खुशनसीब थे जो बच गए, वरना परिणाम काफी खतरनाक हो सकता था। अब यह वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो को अब तक करीब 70 हजार लोग अब तक देख चुके हैं। जबकि, दो हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किए हैं। वीडियो देखने के बाद जहां कुछ लोग गुस्सा कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये काफी खतरनाक हो सकता था।