Maharashtra funny Imgaes: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद जारी राजनीतिक उठा पटक का दौर अब खत्म हो गया है। बीजेपी के देवेंद्र फड़नवीस ने शनिवार सुबह महाराष्ट्र के सीएम के रूप में शपथ ली। दिलचस्प बात यह है कि राकांपा के अजीत पवार ने डिप्टी सीएम बनने के लिए भाजपा से हाथ मिलाया। लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि शुक्रवार की शाम को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार में सीएम बनाने की बात कही थी और सुबह जब लोगों की आंख खुली तो देवेंद्र फणनवीस पहले ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके थे।
लोग सोशल मीडिया पर अमित शाह को इस सियासी उलटफेर का हीरो बता रहे हैं और तरह- तरह के मीम व जोक शेयर कर रहे हैं। जिन्हें आप यहां देख सकते हैं।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की फोटो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ वायरल हो रहा है। लोग लिख रहे हैं- 'दो बल्लेबाज आखिरी ओवर में मैच कभी भी बदल सकते हैं। एम एस धोनी क्रिकेट में और अमित शाह राजनीति में।'
पाकिस्तान और भारत के बीच मैच के दौरान अपनी टीम की हार के बाद एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें फैन कह रहा था- 'एक दम से वक्त बदल दिया, हालात बदल दिए, जिंदगी बदल दी।' यह फोटो महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर भी वायरल हो रहा है।
लोग महाराष्ट्र के राजनीतिक सस्पेंस और घटनाक्रम में बदलाव को मशहूर अमेरिकी वेब सीरीज गेम ऑफ थ्रोंस से जोड़ रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'मैं अपने बच्चों से बताऊंगा कि महाराष्ट्र की राजनीति के तौर पर मैंने गेम ऑफ थ्रोंस का सबसे शानदार सीजन देखा।'
फिल्म के सीन को राजनीति से जोड़कर शरद पवार और अजीत पवार के अलग होने की बात हो रही है। यहां देखें महाराष्ट्र की राजनीति पर वायरल हो रहे कुछ और मजेदार चुटकुले।