- गणेश चतुर्थी पर महिला ने दिखाई गजब की कलाकारी
- चॉकलेट से बना दी भगवान गणेश की स्पेशल मूर्ति
- भगवान गणेश की मूर्ति बनाने में लग गए 5 से 10 दिन
नई दिल्ली: देशभर में गणेश चतुर्थी का उत्साह देखा जा सकता है। इस खास मौके पर अलग-अलग जगहों पर गणेश जी की खूबसूरत मूर्तियां स्थापित की जा रही हैं। इन दिनों गणेशजी की ईको फ्रेंडली मूर्तियां बनाने का चलन बढ़ गया है। गुजरात अपने अनोखे अंदाज के लिए जाना जाता है। गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाली शिल्पा भट्ट पिछले कई सालों से अपनी कलाकारी से चॉकलेट की इको फ्रैंडली गणेश प्रतिमा बना रही है। इस बार भी शिल्पा ने अपने ग्राहकों को एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए चॉकलेट के गणेश की तकरीबन 10 प्रतिमा बनाई है।
इस खास चॉकलेट गणपति को बनाने में 5 से 10 दिनों समय लगा है, सिर्फ यही नहीं, इस स्पेशल मूर्ति को तैयार करने में 200 से ज्यादा बेल्जियन डार्क चॉकलेट एवम व्हाइट चॉकलेट का इस्तेमाल किया गया है। गणपति बप्पा की इस चॉकलेट मूर्ति का विसर्जन दूध में या गर्म पानी में किया जाएगा. उसके बाद इसे प्रसाद स्वरूप में गाय माता को दे दिया जाता है साथ ही गार्डन या पौधों को यह विसर्जित किया भी जाता है।