वाराणसी। उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को बेहद मजबूत करने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार को कानपुर तथा वाराणसी में पुलिस कमिशनर प्रणाली लागू करने का फैसला किया था। इस फैसले के तुरंत बाद सरकार ने इन दोनों शहरों में पुलिस कमिश्नर की तैनाती भी कर दी। योगी सरकार ने कानपुर में डॉयल 112 के एडीजी असीम अरुण को पुलिस कमिश्नर बनाकर भेजा है वहीं आगरा जोन के एडीजी ए.सतीश गणेश वाराणसी के पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं।
कमिश्नर के रूप में तैनाती मिलने के बाद ए.सतीश गणेश वाराणसी पहुंच गए और सबसे पहले काशी कोतवाल काल भैरव की पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने बाबा विश्वनाथ का रुद्राभिषेक किया और तब जाकर वाराणसी के पहले पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाला। 1996 बैच के आईपीएस ए. सतीश गणेश अब तक आगरा में एडीजी/आईजी रेंज के पद पर तैनात थे। कंप्यूटर साइंस से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले ए. सतीश गणेश मूल रूप से बिलासपुर के रहने वाले हैं।
यूपी में शुक्रवार सुबह आईपीएस के ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई जिसमें ए सतीश गणेश को वाराणसी और असीम अरुण कानपुर को कानपुर का पहला पुलिस कमिश्नर बनाया गया। इसी के साथ नवीन अरोड़ा संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ कमिश्नरेट को पुलिस महानिरीक्षक आगरा बनाया गया है। ज्योति नारायण को अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था लखनऊ से अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
राजेश कुमार पांडे जो पुलिस महानिरीक्षक बरेली की जिम्मेदारी निभा रहे थे उन्हें पुलिस महा निरीक्षक चुनाव प्रकोष्ठ बनाया गया है । सुभाष सिंह बघेल पुलिस महानिरीक्षक झांसी से पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ भेजे गए हैं। पीयूष श्रीवास्तव पुलिस महानिरीक्षक मिर्जापुर से पुलिस महा निरीक्षक मुख्यालय लखनऊ भेजे गए हैं।
आकाश कुलहरि को पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ से अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर बनाया गया है। अखिलेश कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार लखनऊ से अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी बनाया गया है। अनिल कुमार सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक एससीआरबी लखनऊ से अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी भेजा गया है। डॉ मनोज कुमार पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी अनुभाग लखनऊ के पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर और पुष्पांजलि पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे को अपर आयुक्त कमिश्नरेट गौतम बुध नगर बनाया गया है। पीयूष मोर्डिया को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।