लाइव टीवी

Varanasi Job Fair: वाराणसी में 4, 5 जून को लगेगा रोजगार मेला, कई शहरों की 55 कंपनियां नौजवानों को देंगी रोजगार

Updated May 29, 2022 | 13:44 IST

Varanasi Job Fair: वाराणसी के बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। अगले हफ्ते यहां दो दिवसीय रोजगार मेला लग रहा है। इसमें 50 से अधिक कंपनियां भाग ले रहीं हैं। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
वाराणसी में चार और पांच जून को लगेगा रोजगार मेला (प्रतीकत्मक तस्वीर)
मुख्य बातें
  • महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में लगेगा रोजगार मेला
  • श्रीबनारस ज्वेलर्स एवं मिलन इंटरप्राइजेज अर्दली बाजार के सहयोग से लग रहा मेला
  • अहमदाबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई शहरों की कंपनी लेंगी भाग

Varanasi Job Fair: श्री बनारस ज्वेल्स एवं मिलन इंटरप्राइजेज अर्दली बाजार के सहयोग से शहर में चार और पांच जून को रोजगार मेला लगाया जा रहा है। इसका आयोजन महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में होगा। इस रोजगार मेले में हिमाचल प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड, अहमदाबाद आदि शहरों की कंपनियां भाग लेंगी। 55 से अधिक कंपनियों के आने की सूचना है। जबकि 8000 से ज्यादा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा। 

दावा है कि, यह पूर्वांचल का अब तक का यह सबसे बड़ा रोजगार मेला होगा। इसमें तकनीकी कंपनियां, गैर तकनीकी, प्रबंधन, विज्ञान एवं कला वर्ग के अभ्यर्थियों को रोजगार पाने का मौका मिलेगा। भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को maadhyamjobs.com अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। 

आ रही है ये दिग्गज कंपनियां

मेले में कई दिग्गज कंपनियां आ रहीं हैं। इनमें प्रमुख रूप से बाईजूस, ओकाया, होटल रमाडा, टाटा मोटर्स, इक्विटास बैंक, एसबीआई कार्ड, जस्ट डायल, न्यू एलेनबेरी, माइक्रोमैक्स डिक्शन टेक्नोलॉजी आदि शामिल हैं। सभी कंपनियां अलग-अलग क्षेत्रों में अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर करेंगी। माध्यम शॉपिंग सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की एचआर ज्योति यादव का कहना है कि, महापौर मृदुला जायसवाल और काशी विद्यपीठ के कुलपति आनंद कुमार त्यागी, एडीएस सिटी गुलाब चंद मेले का उद्घाटन करेंगे। 

शनिवार को 1647 को मिली नौकरी

शनिवार को चौकाघाट स्थित राजकीय महिला आईटीआई में वृहद रोजगार मेले में 1647 अभ्यर्थियों को नौकरी मिली। इनका वेतन 7500 से 45000 रुपए तक है। मेले में 9172 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इनमें आठवीं, हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, पीएचडी डिग्रीधारी शामिल रहे। अलग-अलग कंपनियों ने हेल्पर, ऑपरेटर, अभिकर्ता, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, ड्राइवर, एमआर, एकाउंटेंट, सेल्स मैन, एक्जीक्यूटिव, मार्केटिंग, डिलीवरी ब्वॉय, कैशियर, को-ऑर्डिनेटर आदि शामिल हैं। 

इन शहरों की आएंगी कंपनियां

रोजगार मेले के प्रभारी दीप सिंह का कहना है कि, मेले में वाराणसी के अलावा लखनऊ, गोरखपुर, गाजियाबाद, प्रयागराज, नोएडा, गुड़गांव, हरिद्वार, दिल्ली, अहमदाबाद, गुजरात की कंपनियों ने भाग लिया। 
 

Varanasi News in Hindi (वाराणसी समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।