- वाराणसी सिटी स्टेशन से ट्रेन सुबह 9:30 बजे चलेगी
- कैंट जंक्शन बनारस स्टेशन, हंडिया होते दोपहर एक बजे रामबाग स्टेशन पहुंची
- रामबाग स्टेशन पर 30 मिनट का ठहराव लेकर वापस वाराणसी सिटी स्टेशन के लिए रवाना होगी
Indian Railway Varanasi: वाराणसी और प्रयागराज रूट पर हर दिन सफर करने वाले रेल यात्रियों की परेशानी अब दूर होने वाली है। वाराणसी सिटी स्टेशन से रामबाग स्टेशन (प्रयागराज) के लिए अब हर दिन अनारक्षित ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस ट्रेन को बहुत जल्द ट्रैक उपलब्ध करवाया दिया जाएगा।
वाराणसी सिटी स्टेशन यह ट्रेन हर दिन सुबह 9:30 बजे रवाना होगी। कैंट जंक्शन, बनारस स्टेशन, हरदत्तपुर, माधोसिंह एवं हंडिया होते हुए यह ट्रेन दोपहर एक बजे रामबाग स्टेशन पहुंच जाएगी। यहां 30 मिनट का ठहराव होगा। फिर वाराणसी सिटी स्टेशन के लिए ट्रेन रवाना हो जाएगी। वाराणसी सिटी स्टेशन ट्रेन शाम को 6:30 बजे पहुंच जाएगी।
वाराणसी मंडल में तीन और ट्रेनों के परिचालन का प्रस्ताव
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में तीन और ट्रेनों के परिचालन का प्रस्ताव बना है। इस बारे में रेलवे बोर्ड स्तर पर विचार-विमर्श चल रहा है। रेल अधिकारियों का मानन है कि, बहुत जल्द मंजूरी मिलने की पूरी उम्मीद है। अधिकारी के मुताबिक, वाराणसी से प्रयागराज के बीच मेमू और थावे, कप्तानगंज से छपरा के लिए दो अनारक्षित ट्रेन चलाने की योजना है। इस बारे में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह का कहना है कि, वाराणसी सिटी स्टेशन से प्रयागराज के बीच जल्द ही अनारक्षित ट्रेन चलनी शुरू हो जाएगी। इसे रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है।
वाराणसी-राजगीर समेत चार जोड़ी ट्रेनें 26 तक रहेंगी रद्द
कैंट स्टेशन से गुजरने वाली वाराणसी-राजगीर एक्सप्रेस सहित चार जोड़ी ट्रेनें 26 जून तक रद्द रहेंगी। रेलवे प्रशासन का कहना है कि, वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस 26 जून तक नहीं चलेगी। वाराणसी-राजगीर एक्सप्रेस, वाराणसी-बरकाकाना स्पेशल, वाराणसी-पटना स्पेशल ट्रेन 25 जून तक नहीं चलेगी। इन ट्रेनों के यात्रियों को एसएमएस के माध्यम से ट्रेन रद्द होने की जानकारी दे दी गई है। अगर, निरस्तीकरण में विस्तार होगा तो फिर उन्हें सूचना उपलब्ध करवा दी जाएगी।