- भारतीय रेलवे मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर सफर करने की सुविधा को फिर से बहाल करने की तैयारी।
- पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस स्टेशन से संचालित होने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन में 26 जून से यह सुविधा यात्रियों को मिलनी शुरु हो जाएगी।
- वाराणसी से संचालित 35 जोड़ी ट्रेनों में यह सुविधा विभिन्न तिथियों से शुरूआत करने की घोषणा की।
Varanasi Railway: भारतीय रेलवे कोविड महामारी से प्रभावित मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर सफर करने की सुविधा को फिर से बहाल करने की तैयारी में है।
पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस स्टेशन से संचालित होने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन में 26 जून से यह सुविधा यात्रियों को मिलनी शुरु हो जाएगी। काशी से नई दिल्ली के बीच शिवगंगा की बहुत मांग है। व्यापारियों और विद्यार्थियों की सबसे डिमांडेड ट्रेन शिवगंगा है। शिवगंगा मंडुवाडीह स्टेशन से रात में 10:15 बजे नई दिल्ली के लिए चलेगी। वहीं नई दिल्ली से रात 8 बजकर 5 मिनट पर मंडुवाडीह के लिए चलेगी। इस ट्रेन से सफर के लिए यात्रियों को आरक्षण कराना होगा।
वहीं कोविड महामारी से प्रभावित मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 5 जून, बनारस - उधना एक्सप्रेस में 19 जून, बनारस एक्सप्रेस में 20 जून, बनारस-पुणे एक्सप्रेस में 22 जून, बनारस-रामेश्वरम एक्सप्रेस में 26 जून, सारनाथ एक्सप्रेस में 30 जून, ताप्तीगंगा एक्सप्रेस में 01 जुलाई और बनारस-दादर एक्सप्रेस में 02 जुलाई से अनारक्षित टिकट सेवा को भारतीय रेलवे बहाल करेगी।
35 जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न तिथियों पर होगी शुरूआत
उत्तर रेलवे ने कोविड महामारी से प्रभावित वाराणसी से संचालित 35 जोड़ी ट्रेनों में यह सुविधा विभिन्न तिथियों से शुरू करने की घोषणा की थी। इसके अनुसार, 14865 मरुधर एक्सप्रेस में 26 मई, 12328 उपासना एक्सप्रेस में 01 जून, 22428 भिरगू एक्सप्रेस में 4 जून, 13484 फरक्का एक्सप्रेस में 5 जून से, 12358 दुर्गियाना एक्सप्रेस में 6 जून, 14018 सद्भावना एक्सप्रेस में 8 जून, 12370 कुंभा एक्सप्रेस व 14863 मरुधर एक्सप्रेस में 12 जून, 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, 12382 पूर्वा एक्सप्रेस में 14 जून से, 13414 फरक्का एक्सप्रेस, 13006 पंजाब मेल में 15 जून से, 22356 चंडीगढ़- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में 16 जून से।
इसके अलावा 14016 सद्भावना एक्सप्रेस में 17 जून से, 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस में 18 जून, 14853 मरुधर एक्सप्रेस में 20 जून से, 13151 जम्मूतवी एक्सप्रेस व 12356 अर्चना एक्सप्रेस में 22 जून से, 14224 बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस, 14008 सद्भावना एक्सप्रेस व 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस में 23 जून, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस व 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस में 24 जून, 22970 ओखा - वाराणसी एक्सप्रेस में 25 जून से।
19168 साबरमती एक्सप्रेस, 12876 नीलांचल एक्सप्रेस व 17324 वाराणसी - हुबली साप्ताहिक एक्सप्रेस में 26 जून से, 11072 कामायनी एक्सप्रेस व 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस में 27 जून से, हिमगिरी एक्सप्रेस-13010 दून एक्सप्रेस व 20402 शटल सेवा में 30 जून, 22178 महानगरी में 1 जुलाई, 19408 में 2 जुलाई, 22467 वाराणसी-गांधी नगर कैपिटल एक्सप्रेस में 06 जुलाई से जनरल टिकट मान्य होंगा।