- रेलवे ने बलिया व गोरखपुर से दो विशेष ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है।
- यात्री सामान्य श्रेणी के कोच में अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकते हैं।
- इस ट्रेन का ठहराव वाराणसी जंक्शन पर भी होगा।
Varanasi Train : रेलवे ने फैसला लिया है कि, ट्रेन संख्या 01027 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर 2 अप्रैल से 30 जून 2022 तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार और रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर 2:15 बजे प्रस्थान करेगी। रेल प्रशासन ने मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए बलिया व गोरखपुर से दो विशेष ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है। इनका ठहराव वाराणसी जंक्शन पर भी होगा। इन ट्रेनों में यात्री सामान्य श्रेणी के कोच में अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकते हैं।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया से चलेगी ये ट्रेन
ट्रेन संख्या 01025 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया 1 अप्रैल से 29 जून 2022 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर 2:15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन रात 9:55 बजे वाराणसी और तीसरे तीन 1:45 बजे बलिया पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन संख्या 01026 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 3 अप्रैल से 1 जुलाई, 2022 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को बलिया से दोपहर 3:15 बजे प्रस्थान कर शाम 6:55 बजे वाराणसी से होकर दूसरे दिन मानिकपुर पहुंचेगी। नासिक रोड के रास्ते तीसरे दिन कल्यान से देर रात 02:43 बजे चलकर भोर में 3:35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर से चलेगी ये ट्रेन
ट्रेन संख्या 01027 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर 2 अप्रैल से 30 जून 2022 तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार और रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर 2:15 बजे प्रस्थान करेगी। दूसरे दिन रात 9:55 बजे वाराणसी होते हुए तीसरे दिन देर रात 2.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। जबकि वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 4 अप्रैल से 2 जुलाई 2022 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को गोरखपुर से चलेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी दो राजधानी एक्सप्रेस
रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेन संख्या 20503-20504 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 20505-20506 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ द्विसाप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस के यात्रा मार्ग में परिवर्तन किया गया है। ट्रेन संख्या 20503-20504 पांच अप्रैल से अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी के रास्ते संचालित होगी।
जबकि ट्रेन संख्या 20505 द्विसाप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस 8 अप्रैल से अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी, प्रतापगढ़, लखनऊ के रास्ते चलेगी और ट्रेन संख्या 20506 राजधानी एक्सप्रेस सात अप्रैल से अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी के रास्ते जाएगी।