वाराणसी : गलवान घाटी में चीनी सैनिकों की हिंसा के खिलाफ वाराणसी में लोगों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। शहर भर में अलग-अलग संगठनों ने चीन प्रदर्शन किए और चीनी उत्पादों एवं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले जलाए। विशाल भारत संगठन के सदस्यों ने इंद्रेश नगर में चीनी सामानों को जलाया। प्रदर्शन के दौरान सदस्यों ने एक तख्ती ले रखी थी जिस पर लिखा था 'चीनी सामग्रियों का बहिष्कार करें।' इस प्रदर्शन में वीबीएस के संस्थापक राजीव श्रीवास्तव, मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नाजनीन अंसारी, अर्चना भारतवंशी, नजमा प्रवीण और अन्य उपस्थित थे।
वहीं, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गलवान घाटी की हिंसा पर नाराजगरी जाहिर की और पांडेयपुर क्रासिंग के पास चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका। सपा के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवानों की शहादत का बदला लेने की भी मांग की।