- वाराणसी नगर पालिका द्वारा चलाया जा रहा कुर्की अभियान
- आवासीय कर नहीं भरने पर भवन होगा नीलाम
- पहले दिन 38 बकायेदारों से वसूले कुल 21.08 लाख
Varanasi Property Tax: नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त प्रणय सिंह के निर्देश पर गृहकर बकायेदारों के खिलाफ कुर्की अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के पहले ही दिन प्रशासन ने कार्रवाई शुरू करते हुए 38 भवन स्वामियों से तुरंत गृहकर जमा किया गया। कुल 38 बकायेदारों से कुल 21.08 लाख रुपए जमा किए गए हैं। नगर आयुक्त के निर्देश पर प्रवर्तन दल के जवानों की टीम नगर निगम के अधिकारियों के साथ सभी पांचों जोन में गृहकर के बकायेदारों के घरों पर कुर्की की कार्रवाई के लिए पहुंची।
कुर्की की कार्रवाई शुरू होते ही आदमपुर जोन में 11 बकायेदारों द्वारा 4.33 लाख रुपए, भेलूपुर जोन में 9 बकायेदारों द्वारा 1.50 लाख रुपए, दशाश्वमेध जोन में 3 बकायेदारों द्वारा 6.19 लाख रुपए, कोतवाली जोन में 4 बकायेदारों द्वारा 2.82 लाख रुपए और वरूणापार जोन में 11 बकायेदारों द्वारा 6.24 लाख रुपए जमा किए गए। इस प्रकार कुल 38 बकायेदारों द्वारा कुल 21.08 लाख रुपए जमा किया गया। जोनल अधिकारी दशाश्वमेध रामेश्वर दयाल ने बताया कि दालमंडी स्थित भवन, जिनमें 16 दुकानें और कटरा है। उस पर कई वर्षो का गृहकर बकाया है, जिसे सीज करने की कार्यवाही की जा रही है। समाचार मिलने तक 5 दुकानों को सीज कर दिया गया है और कार्यवाही अभी जारी है।
गृहकर जमा करने की ऑनलाइन सुविधा
नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने नगर के भवन स्वामियों से अपील की है कि, वे क्षेत्रीय कर निरीक्षक के माध्यम से या नगर निगम जोनल कार्यालय या मुख्यालय स्थित टैक्स कलेक्शन सेन्टर पर जाकर अपने भवन का गृहकर जमा करें, जिससे लगने वाले ब्याज या उत्पीड़न कुर्की की कार्यवाही से बचा जा सके। नगर निगम, वाराणसी द्वारा भवन स्वामियों को गृहकर जमा करने की ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गयी है। कोई भी भवन स्वामी अपने भवन का गृहकर नगर निगम, वाराणसी के वेबसाइट www.nnvns.org.in के माध्यम से अपने भवन का गृहकर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।