- पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में दोहरीकरण का काम चल रहा है
- छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा 26 मार्च से 03 अप्रैल निरस्त है
- लखनऊ जंक्शन से 25 मार्च से 01 अप्रैल तक 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलेगी
Varanasi City-Chapra Express Cancelled : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल औंड़िहार-बलिया खण्ड पर फेफना-चितबड़ागांव-ताजपुर डेहमा-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों के मध्य हो रहे दोहरीकरण के परिपेक्ष्य में प्री-नान इंटरलॉक व नान इंटरलॉक कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन, मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण सहित रि-शिड्यूलिंग किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के फेफना- चितबड़ागांव- ताजपुर डेहमा-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों के मध्य प्री-नान इंटरलाक एवं नान इंटरलाक कार्य के चलते इधर से गुजरने वाली गाड़ियों का संचालन प्रभावित रहेगा।
ये गाड़ी है निरस्त
इसके तहत गाड़ी संख्या 05445/05446 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा 26 मार्च से 03 अप्रैल तक, 05170 वाराणसी सिटी-बलिया 30 मार्च से तीन अप्रैल तक, 05159 बलिया-वाराणसी सिटी 31 मार्च से तीन अप्रैल तक निरस्त रहेगी।
इस रूट से जाएगी गाड़ी
नई दिल्ली से 27, 28, 29 30 मार्च एवं दो अप्रैल को प्रस्थान करने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते जाएगी। वहीं, लखनऊ जंक्शन से 27, 28, 30, 31 मार्च एवं एक अप्रैल, को प्रस्थान करने वाली 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलेगी। आनंद विहार टर्मिनस से 29 एव 31 मार्च को प्रस्थान करने वाली 14008 आनंद विहार टर्मिनस- रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलेगी। गोंडिया से 29 मार्च एवं दो अप्रैल को प्रस्थान करने वाली 15232 गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते, आनंद विहार टर्मिनस से 30 मार्च को प्रस्थान करने वाली 14018 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाया जाएगा।
महाकाल, बेगमपुरा और जनता एक्सप्रेस में मिलेगी चादर
कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) से संचालित ट्रेनों में भी बेडरोल की सुविधा बहाल कर दी गई है। गाड़ी संख्या-20413/14 वाराणसी-इंदौर महाकाल एक्सप्रेस में 29 मार्च से चादर, कंबल और तकिए मिलेंगे। गाड़ी संख्या- 12237/38 बेगमपुरा एक्सप्रेस में छह अप्रैल और 10 अप्रैल से गाड़ी संख्या- 14265/66 जनता एक्सप्रेस में बेडरोल की सुविधा मिलने लगेगी।
ये होंगे रूट
वहीं आनंद विहार टर्मिनस से 29 एवं 31 मार्च को प्रस्थान करने वाली 14008 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना, गोदिया से 29 मार्च एवं दो अप्रैल को प्रस्थान करने वाली 15232 गोदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना, डिब्रूगढ से 29, 30 एवं 31 मार्च को प्रस्थान करने वाली 20503 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार, डिब्रूगढ से एक अप्रैल को प्रस्थान करने वाली 20505 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार, आनंद विहार टर्मिनस से 30 मार्च को प्रस्थान करने वाली 14018 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जाएगी।
बताया कि, पुणे से 30 मार्च को प्रस्थान करने वाली 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना, दरभंगा से एक अप्रैल को प्रस्थान करने वाली 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार, छपरा से तीन अप्रैल को प्रस्थान करने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी। यह जानकारी उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने दी।