नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के समाजसेवी किशोर कांत तिवारी का कोरोना वायरस से देहांत हो गया है। वो अखिल भारतीय रोटी बैंक ट्रस्ट के अध्यक्ष थे। अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि कोरोना वायरस को लोग और सरकारें कितने हल्के तरीके से ले रही हैं। वो कहते हैं कि उन्होंने कोरोना को बहुत करीब से देखा है। वो लोगों से सावधानी बरतने को कहते हैं।
उनका ये वीडियो 11 अप्रैल का है। किशोर कांत ने फेसबुक लाइव कर अपनी व्यथा सुनाई और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की। जिसमें वो कहते हैं कि पापुलेशन कंट्रोल अभियान चल रहा है। खुद की जान की सुरक्षा अपने हाथ में रखें। इसके बाद वो 12 अप्रैल को एक और फेसबुक स्टेटस डालते हैं और कहते हैं, 'मेरे हालात ठीक नहीं है आप लोग अपना ध्यान रखिए। जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले।'
अपने वीडियो में वो कहते हैं, 'कोरोना के मरीज दुतकार दिए जाते हैं। मैंने नहीं सोचा था कि इतनी दुर्गति होगी। कोरोना देश में पैर पसार चुका है। इसे हल्के में न लें। हम पहले दिन से लोगों की मदद कर रहे हैं। लोगों को जरूरतमंदों को अस्पतालों में खाना पहुंचाया। इस दुख की घड़ी में एक-दूसरे के हमदर्द बनिए।'
वो पिछले कई दिनों से बीमार थे। उन्होंने खुद को टाइफाइड होने की भी जानकारी दी थी। एक फेसबुक स्टेटस में वो लिखते हैं, 'कोरोना की दूसरी लहर ऐसी आई संभलने का मौका नहीं मिला। एक तरफ लखनऊ केजीएमयू बीमार तो दूसरी तरफ मरीज परेशान। अस्पताल मरीजों से पट चूके हैं,स्थिति कोई 10 दिनों से अपने बेटे की ऑपरेशन के लिए पेड़ की छांव में बीच परिवार संग इंतजार में बैठा तो कोई बरामदे में ऑक्सीजन की नली लगाकर। किसी की कोरोना रिपोर्ट 3 दिनों में प्राप्त हुई तो कोई कोविड रिपोर्ट के इंतजार में घंटों धूप में बैठा तो किसी मरीज के डॉक्टर कोरोना से संक्रमित होने के कारण नहीं आ रहे। दाह संस्कार के लिए टोकन दिए जा रहे हैं, अब जुबां पर एक ही दुआ भगवान इस मुसीबत से सभी को बचाए...'