- कज्जाकपुरा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का कराया जाना है निर्माण
- पूर्वोत्तर रेलवे ने जल्द से जल्द ओवरब्रिज बनाने का दिया है निर्देश
- रेलवे एवं सेतु निगम मिलकर कज्जाकपुरा में बना रहा ओवरब्रिज
Varanasi News: शहर का कज्जाकपुरा रेलवे क्रॉसिंग मंगलवार से बंद कर दिया गया है। यहां पर पूर्वोत्तर रेलवे के आदेश पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कराया जा रहा है। इस कारण यह क्रॉसिंग 19 मई 2023 तक पूरी तरह बंद रहेगा। अब राजघाट एवं आशापुर आने-जाने वाले वाहन चालक नए रूट से होकर गुजरेंगे। इस रेलवे क्रॉसिंग के बंद होने के बाद जलालीपुरा एवं अलईपुरा क्रॉसिंग के अलावा शहर की कई सड़कों पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ जाएगा।
बता दें रेलवे और सेतु निगम संयुक्त रूप से कज्जाकपुरा में ओवरब्रिज बनवा रहा है। अब रेलवे अपने हिस्से का काम शुरू करने जा रहा है। सिटी सारनाथ स्टेशन के बीच पटरी के ऊपर गर्डर लाॅन्चिंग एवं पुल के साथ ही दोनों ओर सीढ़ियों का निर्माण किया जाना है। कज्जाकपुरा-सरैयां रोड चालू होने रहने से हो रही परेशानी को देकर यह रेलवे क्रॉसिंग बंद किया गया है।
यहां पर इन वाहनों के लिए डायवर्जन
अब हर तरह के चार पहिया एवं दो पहिया वाहन पंचक्रोशी चौराहे से होकर अशोक विहार कॉलोनी, पांडेयपुर, चौका घाट होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे। जलालीपुरा रेलवे क्रॉसिंग से सिर्फ दो एवं तीन पहिया रिक्शा परिचालित किए जाएंगे। आशापुर, पंचक्रोशी एवं चंद्रा चौराहा की ओर से आने वाले ये वाहन एवं रिक्शा ट्रॉली इसी क्रॉसिंग से होकर राजघाट, गोलगड्डा जाएंगे। राजघाट, गोलगड्डा से सारनाथ या गाजीपुरा जाने वाले वाहनों को चौका घाट से पांडेयपुर या पुलिस लाइन होकर जाना होगा।
इन मार्गों पर बढ़ेगा ट्रैफिक का दबाव
सारनाथ से राजघाट या गोलगड्डा, कज्जाकपुरा आने वाले वाहन पांडेयपुर, हुकुलगंज या पुलिस लाइन से मकबूल आलम रोड होकर चौका घाट से गुजरेंगे। इस कारण चौका घाट, पांडेयपुर, हुकुलगंज और मकबूल आलम रोड पर ट्रैफिक का दबाव काफी बढ़ जाएगा। कज्जाकपुरा रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बाद बिहार, चंदौली, गाजीपुर जाने वाले वाहनों को शहर में प्रवेश कर चौका घाट या अन्य रास्तों का सहारा लेना पड़ेगा। आशापुर की ओर आने वाले सभी वाहन चंद्रा चौराहे से पुराना आरटीओ ऑफिस, पहड़िया, पांडेयपुर, चौका घाट होकर गंतव्य तक जाएंगे।