लाइव टीवी

Varanasi Water Crisis: वाराणसी में अब हैंडपंप की मरम्मत में नहीं लगेगा समय,शिकायत के इतने समय के अंदर होगा ठीक

Updated May 22, 2022 | 14:53 IST

Varanasi Water Crisis: वाराणसी के ग्रामीण इलाकों में इस गर्मी में पानी का संकट नहीं होगा। हैंडपंपों के खराब होने की शिकायत मिलने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से सही कराया जाएगा।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
जल्द होगी खराब पड़े हैंडपंप्स की मरम्मत
मुख्य बातें
  • हैंडपंपों की मरम्मत के लिए सभी प्रखंडों में बनाए गए कंट्रोल रूम
  • कंट्रोल रूम के नंबरों पर शिकायत करने पर हफ्ते भर में ठीक होगा हैंडपंप
  • सुबह 8 बजे से रात आठ बजे तक कंट्रोल रूम में कर सकते हैं शिकायत

Varanasi Water Crisis: इस साल रिकॉर्ड गर्मी पड़ रही है। ऐसे में जल संकट भी गहराया है। ग्रामीण इलाकों में जल संकट की शिकायत ज्यादा सामने आ रही है। इसको ध्यान में रखकर विभाग ने अपनी तैयारी कर ली है। ग्रामीण क्षेत्र के सभी खराब हैंडपंपों को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त कराया जाएगा। विभाग ने सभी प्रखंडों में कंट्रोल रूम बनाए हैं। कोई भी व्यक्ति कंट्रोल रूम के नंबर पर सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक शिकायत दर्ज करा सकता है।  

कंट्रोल रूम में शिकायत आने के बाद हफ्ते भर के अंदर उन हैंडपंपों को दुरुस्त कर दिया जाएगा। बता दें जिले में 46996 हैंडपंप हैं। इनमें से 9000 हैंडपंप मरम्मत और रिबोर की बाट जोह रहे हैं। ग्राम निधि के टाइट फंड में हैंडपंपों की मरम्मत और रिबोर की राशि होने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा। 

शिकायतों का निष्पादन नहीं होने से लोग अधिकारी तक पहुंच रहे

ग्रामीण क्षेत्रों के हैंडपंपों की मरम्मत नहीं होने से लोगों की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं। प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के बाद अब शिकायत लेकर लोग जिला पंचायत राज अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी तक पहुंच रहे हैं। 

कैसे काम करेगा कंट्रोल रूम

जिस गांव या क्षेत्र में हैंडपंप खराब है। उस क्षेत्र के लोगों द्वारा अपने प्रखंड के कंट्रोल रूम नंबर पर फोन किया जाएगा। यहां शिकायतकर्ता अपना नाम, मोबाइल नंबर, शिकायत दर्ज कराने की तिथि आदि अंकित कराएगा। इधर, हर शुक्रवार को मामलों के निस्तारण की रिपोर्ट डीपीआरओ कार्यालय लेगा। किसी शिकायत का निस्पादन नहीं होने पर उसका वाजिब कारण बताना पड़ेगा। 

प्रॉपर मॉनिटरिंग की जाएगी

इस बारे में डीपीआरओ राघवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के हैंडपंपों की समय से मरम्मत की जाएगी। सभी प्रखंड में कंट्रोल रूप बना दिए गए हैं। कंट्रोल रूप की प्रॉपर मॉनिटरिंग की जाएगी। 

इन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत

चिरईगांव- 9648782694, 9519065577, 9120391297, 8423596183

सेवापुरी-8172903182

आराजी लाइन-9984885156, 9670114852

बड़ागांव-9621365319, 9140348804

चोलापुर-9918784377, 9935305786

पिंडरा-8765550825, 6394895748, 9129088911,9026564121

हरहुआ-7905335451

काशी विद्यापीठ-8887900106, 9569243387

Varanasi News in Hindi (वाराणसी समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।