लाइव टीवी

बलूचिस्तान के क्वेटा में एक मस्जिद में जोरदार विस्फोट, 5 की मौत, 15 लोग घायल 

Updated Aug 16, 2019 | 19:56 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक बड़े ब्लास्ट की खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि क्वेटा की कुचलक में एक मस्जिद में ये धमाका हुआ है। 

Loading ...
धमाका क्वेटा के कुचलाक इलाके में एक मस्जिद में हुआ

नई दिल्ली।Bomb Blast in Mosque in Quetta: पाकिस्तान के बलूचिस्‍तान प्रांत में जोरदार बम धमाके की खबर है। यह धमाका क्वेटा के पास कुचलाक की एक मस्जिद में हुआ है। बलूचिस्तान प्रांत में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में हुए बम धमाके में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए।

'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' खबर के अनुसार धमाका क्वेटा के कुचलाक इलाके में एक मस्जिद में हुआ। खबर के मुताबिक अधिकारियों का मानना है कि धमाका मस्जिद में लगे आईईडी से किया गया, जिसमें करीब 8 से 10 किलोग्राम विस्फोटक भरा हुआ था।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। सुरक्षा बल इलाके की घेराबंदी कर बचाव अभियान में जुटे हैं। पुलिस ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि क्वेटा के सिविल अस्पताल में आपात घोषित किया गया है।

किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन ऐसे हमलों को अकसर तालिबान के आतंकवादी और बलूच राष्ट्रवादी अंजाम देते हैं।  यह धमाका एक महीने से भी कम समय में बलोचिस्तान में हुआ चौथा धमाका है।

इससे पहले भी मई महीने में भी पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत मे एक मस्जिद के पास  बम धमाका हुआ था उस हादसे में चार पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी बताते हैं कि ये घटना भी तब हुई थी जब लोगक्वेटा में मस्जिद के पास प्रार्थना के लिए एकत्रित हुए थे। 

गौरतलब है कि पाकिस्तान का ये प्रांत खासा अशांत है और अक्सर ही यहां से अक्सर ही ब्लास्ट की खबरें आती रहती हैं। अभी 15 अगस्त यानि भारत की स्वाधीनता दिवस के मौके पर बलूच कार्यकर्ताओं ने कहा था कि बलूचिस्‍तान को पाक मुक्‍त करने के लिए हमें भारत सरकार का सहयोग और समर्थन चाहिए।