लाइव टीवी

पाकिस्तान में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, इतने लोगों की हो चुकी है मौत

Coronavirus in pakistan
Updated Apr 13, 2020 | 13:09 IST

पाकिस्तान में घातक कोरोना वायरस के 334 नए मामले सामने आने के बाद देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 5,374 हो गई।

Loading ...
Coronavirus in pakistanCoronavirus in pakistan
तस्वीर साभार:&nbspAP
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
मुख्य बातें
  • पाकिस्तान में घातक कोरोना वायरस के 334 नए मामले सामने आए
  • अबतक पाकिस्तान में कुल 93 लोगों की कोरोना से हो चुकी है मौत
  • 1,095 लोग पूरी तरह ठीक हो गए हैं लेकिन 44 लोगों की हालत नाजुक

इस्लामाबाद:  पाकिस्तान में घातक कोरोना वायरस के 334 नए मामले सामने आने के बाद देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 5,374 हो गई। वहीं इससे संक्रमित सात लोगों के जान गंवाने के बाद मृतक संख्या 93 हो गई है ।राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि 1,095 लोग पूरी तरह ठीक हो गए हैं लेकिन 44 लोगों की हालत नाजुक है।

उसने बताया कि पिछले 24 घंटे में 334 नए मामले सामने आने के बाद वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सोमवार को 5,374 हो गई। वहीं इस दौरान सात लोगों की जान चली गई, जिससे पाकिस्तान में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 93 हो गई।मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पंजाब में 2,594, सिंध में 1,411 , ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में 744, बलूचिस्तान में 230, गिलगित-बाल्टिस्तान में 224, इस्लामाबाद में 131 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कोरोना वायरस के 40 मामले हैं।

आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल 65,114 नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 3,233 जांच पिछले 24 घंटे में की गई।पाकिस्तान में तीन से अधिक सप्ताह से जारी लॉकडाउन के बावजूद नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। लॉकडाउन यहां मंगलवार को खत्म हो रहा है।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान राष्ट्रीय लॉकडाउन को बढ़ाने ना बढ़ाने का निर्णय करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक भी कर रहे हैं।इसके बढ़ने की अधिक आशंका है।

स्वास्थ्य मामलों के सलाहकार जफर मिर्जा ने रविवार को कहा था कि लॉकडाउन खत्म करने से मामलों की संख्या बढ़ने की आशंका है।अमेरिका के ‘जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय’ के आकंड़ों के अनुसार विश्व में कोविड-19 के करीब 18 लाख मामले हैं और इससे 1,14,185 लोगों की जान जा चुकी है। दुनिया में संक्रमण के सबसे अधिक 5,56,044 मामले अमेरिका में हैं, जहां 20,000 से अधिक लोगों की जान गई है।